Posted inIndian Premier League (IPL)

CSK नहीं, इस वजह से KKR को है संजू सैमसन की जरूरत, शाहरुख़ खान कर देंगे 30 करोड़ तक खर्च

Not CSK, this is why KKR needs Sanju Samson, Shahrukh Khan will spend up to 30 crores

Sanju Samson: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेने की इच्छा जताई है. लेकिन शाहरुख़ खान की कोलकता नाईट राइडर्स (KKR) इतनी आसानी से संजू को चेन्नई की टीम में जाने नहीं देगी.

चेन्नई की टीम से ज्यादा जरुरत संजू की कोलकता की टीम को है जिसके चलते वो उन्हें हाथ से जाने नहीं दे सकते है और इसके लिए भले ही उनको कितनी ही रकम क्यों न खर्च करनी पड़े वो करने को तैयार हो सकते है. तो चलिए जानते हैं कि क्यों चेन्नई नहीं बल्कि कोलकता की टीम को चाहिए संजू सैमसन?

Sanju Samson हल कर सकते हैं कोलकता की सारी समस्याएं

CSK नहीं, इस वजह से KKR को है संजू सैमसन की जरूरत, शाहरुख़ खान कर देंगे 30 करोड़ तक खर्च 1दरअसल कोलकता की टीम में इस समय विकेटकीपर और कप्तान की जरुरत है. इसके साथ ही उन्हें एक अच्छे टॉप आर्डर बल्लेबाज की भी जरुरत है जो संजू के आने से पूरी हो सकती है. क्योंकि संजू सैमसन न सिर्फ टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करते है बल्कि वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान भी है और उनकी कप्तानी में टीम को नतीजे भी देखने को मिले है.

Also Read: वनडे टीम को मिला नया हिटमैन! रोहित शर्मा की जगह इस 30 वर्षीय दिग्गज को सौंपी जाएगी कप्तानी

जब से संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली थी तब से ही वो उनकी टीम ने लगातार 3 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था जबकि एक बार फाइनल में भी पहुँचने में सफल हुई थी. राजस्थान की किस्मत संजू के कप्तान बनते ही बदल गयी थी.

कोलकता की टीम को भी इन सबकी जरुरत है इसलिए संजू उनके लिए परफेक्ट फिट साबित हो सकते है. संजू की बल्लेबाजी और कीपिंग तो किसी से छिपी नहीं है और अब वो टीम इंडिया के लिए भी खेल रहे है इसलिए संजू केकेआर की सभी समस्याओं को दूर कर सकते है.

CSK करना चाहती हैं Sanju Samson को ट्रेड

वहीँ क्रिकबज ने हाल ही में एक खबर छपी थी जिसके अनुसार “चेन्नई के ऑफिसियल लोगों ने राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट से संजू सैमसन के ट्रेड के लिए संपर्क किया है. हालाँकि अभी राजस्थान की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया है. संजू सैमसन ने अपने आईपीएल करियर में ज्यादातर समय राजस्थान में ही गुजरा है लेकिन इस सीजन उनके साथ वैसा सलूक नहीं किया गया जो उनके साथ पहले किया जाता था.

राजस्थान और Sanju Samson के बीच नहीं चल रहा है सब सही

संजू टीम के कप्तान थे लेकिन चोटिल होने की वजह से वो टीम में नहीं खेल रहे थे. संजू से बिना पूछे ही टीम के निर्णय लिए जा रहे थे जबकि उन्होंने ही ये टीम तैयार की थी. मीडिया ख़बरों के अनुसार संजू और राजस्थान मैनेजमेंट के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है इसलिए वो चेन्नई जा सकते है.

संजू के मैनेजर ने सोशल मीडिया में चेन्नई से सम्बंधित एक पोस्ट लाइक की थी जिसने उनकी चेन्नई आने की खबर को और हवा दे दी थी. हालाँकि अगर चेन्नई की टीम संजू को ट्रेड नहीं कर पाती है तो फिर उनका ऑक्शन में उन्हें लेना मुश्किल हो सकता है.

Also Read: PSL से प्रेम करने वाले वाले खिलाडी पर मेहरबान हुई दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी, नियुक्त किया टीम का कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!