IPL: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का एडिशन अपने अंतिम दौड़ में आ गया है लेकिन अब तक हमें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली एक भी टीम नहीं मिली है. वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2025 में खिलाड़ियों के चोटिल होने की लिस्ट दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
इसी कड़ी में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के एडिशन में हाल ही में फ्रेंचाइजी ने 3 खिलाड़ियों के बाहर होने की जानकारी साझा करते हुए उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर 3 खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL) के इस एडिशन में शामिल होने का मौका दिया है.
ये 3 खिलाड़ी हुए IPL 2025 से बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
नितीश राणा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के स्टार बल्लेबाज नितीश राणा (Nitish Rana) को बीच सीजन काफ इंजरी हो गई थी. जिस वजह से नितीश कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हुए अंतिम मुकाबले में भी भाग नहीं ले पाए थे. वहीं अब फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड में साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया है.
Rajasthan Royals name Nitish Rana’s replacement#RajasthanRoyals #IPL2025https://t.co/oFL13tPefQ
— CrickIt (@CrickitbyHT) May 8, 2025
यह भी पढ़े: राजस्थान रॉयल्स में हुई इस घातक विदेशी तेज गेंदबाज की एंट्री, संदीप शर्मा का बना रिप्लेसमेंट
देवदत्त पडीक्कल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 के एडिशन में नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करने वाले देवदत्त पडीक्कल को हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है. जिस वजह से अब पडीक्कल (Devdutt Padikkal) आईपीएल 2025 के एडिशन में RCB के लिए आगामी मुकाबले नहीं खेल पाएंगे. वहीं उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर फ्रेंचाइजी ने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया है.
🚨 RCB Injury Update
Devdutt Padikkal has been ruled out of IPL 2025 due to injury.
Mayank Agarwal has been named as his replacement in the RCB squad.
Big change at the top! Will this impact RCB’s campaign? 🧐🔥https://t.co/7Wm3X0Tlrs#RCB #DevduttPadikkal #MayankAgarwal… pic.twitter.com/SOeM6eJVDH— SPORTS WIZ (@mysportswiz) May 8, 2025
संदीप शर्मा
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) अपनी फिंगर इंजरी के कारण आईपीएल 2025 के एडिशन से बाहर हो गए है. राजस्थान रॉयल्स के उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम स्क्वॉड में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर को शामिल किया है.
IPL 2024. Powerplay. 153 kmph. Kuch yaad aaya? 👀
Nandre Burger will replace an injured Sandeep Sharma for the remainder of our IPL 2025 season. We wish Sandy a speedy recovery! 💗 pic.twitter.com/Q3cqD3dfkK
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 8, 2025