IPL: आईपीएल 2025 (IPL) का समापन हो गया और इस बार लीग में एक नया चैंपियन भी देखने को मिला है. आरसीबी ने 17 सालों से चला आ रहा अपना ख़िताब का सूखा ख़त्म कर लिया है. आरसीबी ने रजत पाटीदार की कप्तानी में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 6 रनों से हराकर अपना पहला ख़िताब जीत लिया है.
आरसीबी के खिलाड़ियों के साथ उनके फैंस के लिए ये काफी ख़ुशी का पल है लेकिन इसी बीच कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है.
IPL के दौरान इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
 स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. स्मिथ ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक भी लगाया था लेकिन वो शमी की फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए थे जो उनके स्टैण्डर्ड के लिहाज से अच्छा नहीं था जिसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना उचित समझा था.
स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के हाथों मिली हार के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के हाथों सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. स्मिथ ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक भी लगाया था लेकिन वो शमी की फुलटॉस गेंद पर बोल्ड हो गए थे जो उनके स्टैण्डर्ड के लिहाज से अच्छा नहीं था जिसके बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना उचित समझा था.
Also Read: अमिताभ बच्चन की वजह से आया विराट कोहली के करीबी को हार्ट अटैक, इमरजेंसी में पहुंचाया गया हॉस्पिटल
स्मिथ ने वनडे में कई शानदार परियां खेली है और उनका साल 2015 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ शतक शायद ही कोई भूल सकता हो. क्योंकि उस शतक ने भारत का लगातार 7 मैचों का जीत का सिलसिला तोड़ दिया था और लगातार दो वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया था. स्मिथ ने वनडे में 170 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 43.28 की औसत से 5800 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 35 अर्धशतक लगाए है.
विराट कोहली- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान ही टी20 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. विराट ने अचानक संन्यास लेने से फैंस को काफी दुःख हुआ था. विराट ने अपने सबसे मनपसंदीदा फॉर्मेट को अलविदा बोल दिया है जिसका किसी को कोई अंदाजा नहीं था. विराट ने भारत की टेस्ट क्रिकेट को बदला था लेकिन उनका संन्यास लेना काफी हैरान करने वाला फैसला था.
कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मुकाबले खेले थे जिसमें उन्होंने 46 की औसत से 9230 रन बनाये है, जिसमें उन्होंने 30 शतक और 31 पचास लगाए है.
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने भी आईपीएल के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया है. रोहित शर्मा ख़राब फॉर्म से जूझ रहे थे जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया है. रोहित शर्मा पिछले आधे साल के ऊपर से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे थे और उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे जिसके चलते उन्होंने ये फैसला लिया था.
रोहित ने भारत के लिए 67 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 40.57 की औसत से 4301 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए है.
ग्लेन मैक्सवेल- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल के दौरान वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मैक्सवेल ने फिटनेस के चलते वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. मैक्सवेल ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेला था जिसमें वो जल्द आउट हो गए थे और अब उन्होंने संन्यास ले लिया है.
मैक्सवेल ने वनडे में 149 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 33.81 की औसत से 3990 रन बनाये है और इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 23 अर्धशतक लगाए है.

