Posted inIndian Premier League (IPL)

‘OPREATION SINDOOR’ ने IPL में मचाई सनसनी, BCCI ने अचानक बदला शेड्यूल, पंजाब किंग्स के 2 मुकाबले शिफ्ट

Punjab Kings
Punjab Kings

आईपीएल 2025 में अभी तक पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस समय पंजाब किंग्स की टीम 11 मैचों में 7 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका के तीसरे स्थान पर 15 अंकों के साथ बनी हुई है। इस टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, जिस हिसाब से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में है।

ऐसे में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की टीम पहला खिताब अपने नाम करने में सफल हो पाए। लेकिन हाल ही में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिहाज से बीसीसीआई के द्वारा एक ऐसा फैसला लिया गया जिसके बारे में कोई भी समर्थक सोच नहीं सकता है।

Punjab Kings के मैचों को किया गया दूसरी जगह स्थानांतरित

'OPREATION SINDOOR' created a sensation in IPL, BCCI suddenly changed the schedule, 2 matches of Punjab Kings shifted
‘OPREATION SINDOOR’ created a sensation in IPL, BCCI suddenly changed the schedule, 2 matches of Punjab Kings shifted

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को आईपीएल 2025 में अपने अभियान का 12वां और 13वां मुकाबला धर्मशाला के मैदान में क्रमशः 8 और 11 मई के दिन खेलना है। पंजाब किंग्स की टीम 8 मई के दिन दिल्ली कैपिटल्स और 11 मई के दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले खेलेगी और इन मुकाबलों को बीसीसीआई के द्वारा धर्मशाला से दूर शिफ्ट किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का होम ग्राउंड मुल्लनपुर में है लेकिन मैनेजमेंट के द्वारा धर्मशाला के मैदान को सेकंड होम बनाया गया है। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि, ये दोनों ही मुकाबले किन मैदानों में खेले जाएंगे। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि, मुंबई इंडियंस के साथ जो मुकाबला खेला जाना है उन्हें आईपीएल मैनेजमेंट के द्वारा ब्रेबॉन या फिर डीवाई पाटिल स्टेडियम में शिफ्ट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग XI, वैभव-प्रियांश ओपनर, नंबर-3-4-5 पर आयुष-पोरल-अनिकेत

‘OPREATION SINDOOR’ की वजह से लिया जा सकता है फैसला!

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम के मैचों को ‘OPREATION SINDOOR’ की वजह से शिफ्ट किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ‘OPREATION SINDOOR‘ पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बदले का रूप है। भारतीय सेना ने 6 मई-7 मई की रात में पाकिस्तान में पल रहे आतंकी सपोलों के ठिकानों पर हमला किया और इस पूरे ऑपरेशन को सेना के द्वारा ‘OPREATION SINDOOR’ नाम दिया गया।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, धर्मशाला का मैदान ऊंचाई में स्थित है और इसी वजह से दूर से ही रोशनी साफ-तौर पर दिखाई देती है। इसी वजह से भारतीय सरकार और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा धर्मशाला से मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें –भारतीय सेना का ‘OPERATION SINDOOR’ देख गदगद हुआ क्रिकेट जगत, यहाँ देखें टीम इंडिया के 10 क्रिकेटर्स के रिएक्शंस 

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!