Pakistani-origin player shortlisted for IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल के 19वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। यह ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। इसके लिए 1390 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था लेकिन फाइनल लिस्ट में सिर्फ 350 खिलाड़ी ही जगह बनाने में कामयाब रहे।
इन खिलाड़ियों में कई देशी-विदेशी प्लेयर नाम शामिल हैं लेकिन एक खिलाड़ी का नाम काफी ज्यादा चर्चा बटोर रहा है। इसके पीछे की वजह उसका पाकिस्तान से नाता होना है। पाकिस्तान से ताल्लुक होने के बावजूद बीसीसीआई ने उसे IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में जगह दी है।
इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी को IPL 2026 की नीलामी के लिए किया गया शॉर्टलिस्ट

आप सोच रहे होंगे कि IPL में तो पाकिस्तान के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों को किसी भी रोल में नजर आने की अनुमति नहीं है तो फिर ये कौन सा पाकिस्तानी मूल का खिलाड़ी है, जिसे नीलामी के लिए फाइनल लिस्ट में जगह दी गई है। तो हम आपको बता दें कि यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि 22 वर्षीय ऑलराउंडर मोहम्मद अब्बास हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल लेवल पर खेल चुके हैं।
पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब में जन्म लेने वाले मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड के लिए नेपियर में इसी साल डेब्यू किया था और अब तक 3 वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 26 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। अब्बास अब तक 3 पारियों में 100.97 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी में 2 विकेट भी उनके नाम हैं।
मोहम्मद अब्बास बचपन में ही अपने परिवार के साथ ऑकलैंड शिफ्ट हो गए थे। उनके पिता अजहर अब्बास भी क्रिकेटर रह चुके हैं लेकिन उन्हें कभी इंटरनेशनल लेवल पर नहीं खेला। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों की तरफ से खेला है। मोहम्मद अब्बास जब 16 साल के थे, तभी उनकी प्रतिभा को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उन्हें अपने टैलेंट पाथवे प्रोग्राम में चुन लिया था और अब वो बड़े स्तर पर अपनी दस्तक दे चुके हैं।
मोहम्मद अब्बास को मिल सकती है IPL ऑक्शन में अच्छी डील
IPL ऑक्शन में अक्सर प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक जाती है और कुछ ऐसा ही मोहम्मद अब्बास के साथ भी हो सकता है। अब्बास एक दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के साथ बाएं हाथ से मध्यम गति से गेंदबाजी भी करते हैं, जो उन्हें कई फ्रेंचाइजियों की पसंद बना सकता है। दोहरी स्किल वाले खिलाड़ियों की टी20 में काफी उपयोगिता होती है। इसी वजह से मोहम्मद अब्बास को भी अच्छी रकम नीलामी में मिल सकती है।
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में मोहम्मद अब्बास का नाम 28वें सेट में हैं। उन्होंने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 75 लाख ही रखा है। ऐसे में काफी सारी टीमें उन पर दांव लगा सकती हैं।
T20 क्रिकेट में अब तक ऐसा रहा है मोहम्मद अब्बास का प्रदर्शन
मोहम्मद अब्बास ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेला है। उन्हें टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका नहीं मिला है लेकिन वह इस फॉर्मेट से अनजान नहीं हैं। अब्बास ने सबसे छोटे फॉर्मेट में अभी तक 19 मैच खेले हैं और इस दौरान 17 पारियों में 135.29 की स्ट्राइक रेट से 391 रन बना चुके हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक भी दर्ज हैं। गेंदबाजी में अब्बास ने 2 विकेट लिए हैं।