IPL 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की टीम 12 मैचों में 8 जीत और 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है, PBKS टॉप-4 में अपनी जगह बना चुकी है। दूसरी ओर, अक्षर पटेल की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, DC 13 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों पांचवें स्थान पर है।
पंजाब का बैटिंग ऑर्डर इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में नजर आया है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं, जबकि नेहल वढेरा और कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी खूब गरजा है। आइए आपको बताते हैं इस रोमांचक मुकाबले में वो कौन से ग्यारह खिलाड़ी होंगे, जो आपकी Dream 11 टीम में बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।
PBKS vs DC: हेड-टू-हेड
पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें आंकड़े बेहद करीबी टक्कर की कहानी बयां करते हैं। PBKS ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि DC ने भी 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं। एक मैच रोमांचक टाई में खत्म हुआ, जो सुपर ओवर तक गया था। इन आंकड़ों से साफ है कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है और कोई भी टीम आसानी से हार नहीं मानती। IPL 2025 का यह मुकाबला न सिर्फ पॉइंट्स टेबल की दृष्टि से, बल्कि इस हेड-टू-हेड राइवलरी में बढ़त बनाने के लिहाज़ से भी बेहद अहम होने वाला है।
ये भी पढ़ें: सिर्फ 7 अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी बना इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का कप्तान, बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान
पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंगलिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायल अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा। मिच ओवेन।
दिल्ली कैपिटल्स(DC)
अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टियन स्टब्स, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंता चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, नेहल वढ़ेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, विप्रज निगम, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, मुकेश कुमार
PBKS vs DC Dream 11 Team
विकेटकीपर – प्रभसिमरन सिंह (कप्तान, अभिषेक पोरेल
बल्लेबाज- प्रियांश आर्या, फाफ डु प्लेसिस (उपकप्तान)
ऑलराउंडर – उमरजई, मिचेल ओवेन, विपराज निगम, अक्षर पटेल
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें: BCCI का बड़ा फैसला, इंग्लैंड दौरे के लिए एक नहीं बल्कि 3 कप्तानों का किया ऐलान, चौथे की घोषणा बाकी