PBKS vs DC, Match Prediction In Hindi: आईपीएल 2025 में 24 मई शनिवार के दिन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम से भिड़ने वाली है। इन दोनों का यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है। तो आइए जानते हैं कि इस मैच में कौन सी टीम जीत के साथ स्टेडियम से बाहर जाएगी। वहीं मैच के हर फेज में कितने रन बनने के आसार हैं।
PBKS vs DC पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच होने जा रहे मुकाबले में कौनसी टीम बाजी मार सकती है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि यह मैच सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने जा रहा है, जो कि वैसे तो राजस्थान रॉयल्स का होम ग्राउंड है। मगर आईपीएल को वापस से जब शुरू किया गया, तो टीमों के वेन्यूस बदल दिए गए।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ठीक रहती है। हालांकि यहां पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलता है। लेकिन अगर शुरुआती समय में बल्लेबाजों ने थोड़ी सूझबूझ नहीं दिखाई, तो गेम उल्टा भी हो सकता है। इस मैदान का एवरेज बैटिंग फर्स्ट स्कोर 164.58 है। इस मैदान पर अब तक कुल 62 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 39 में बैटिंग सेकंड वाली टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं 23 में बैटिंग फर्स्ट टीम को जीत मिली है। इस मैदान का हाईएस्ट स्कोर 219 रन है, जो कि हाल ही में पंजाब किंग्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था और जीत दर्ज की थी।
एवरेज स्कोर: 164.58
चेस करते हुए जीतने का चांस: 62.90%
पिच: दोनों के लिए बराबर
PBKS vs DC वेदर रिपोर्ट
शनिवार के दिन जयपुर में बारिश होने के बिल्कुल आसार नहीं हैं। यहां पर काफी तेज धूप खिलने वाली है। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। इस मैदान पर ड्यू का हल्का इफेक्ट देखने मिल सकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम बैटिंग फर्स्ट का भी निर्णय कर सकती है।
तापमान – 42/28 डिग्री C
मौसम पूर्वानुमान – साफ रहेगा
हुमिडीटी – 38-20%
बारिश अनुमान- नहीं होगी
PBKS vs DC हेड टू हेड रिकॉर्ड
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में पंजाब ने जीत दर्ज की है। वहीं 16 में दिल्ली ने बाजी मारी है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा भी रहा है।
PBKS vs DC मैच स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले का स्कोर
60-65 रन (पंजाब)
50-55 रन (दिल्ली)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन (10 ओवर का स्कोर)
95-100 (पंजाब)
90-95 (दिल्ली)
16 ओवर का स्कोर
145-150 (पंजाब)
140-145 (दिल्ली)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
190-195 (पंजाब)
180-185 (दिल्ली)
PBKS vs DC मैच प्रिडिक्शन
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहे मैच प्रिडिक्शन की बात करें तो इस मैच को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स जीत सकती है, क्योंकि पंजाब की टीम इस सीजन गजब के लय में नजर आ रही है। आईपीएल 2025 में पंजाब के टीम 12 में से आठ मैच जीतकर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। इसके अलावा यह टीम अपने अंतिम पांच में से तीन मैच जीत कर रही है। इसका एक मैच बेनतीजा वहीं एक में इसे हार मिला था।
दूसरी ओर अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने अंतिम पांच में से एक भी मैच नहीं जीत सकी है। चार में उसे हार मिली है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। यानी फॉर्म के लिहाज से पंजाब का पलड़ा भारी है और पंजाब ही इस मैच को जीत सकती है। वैसे भी पंजाब की टीम अपना लास्ट मैच इसी मैदान पर खेल कर जीतकर आ रही है।
PBKS vs DC मैच विनर
पंजाब किंग्स।
डिस्क्लेमर: इस मैच की प्रिडिक्शन दोनों टीमों के हालियां फॉर्म और उनके आंकड़ों के लिहाज से की गई है। हम किसी भी टीम के हार या जीत का दांवा नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच दिग्गज क्रिकेटर के घर पसरा मातम, पत्नी का हुआ देहांत, नम हुईं रोहित-कोहली की आँखें