PBKS vs DC Match Prediction: आईपीएल 2025 में 58वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन ये दोनों टीमों पहली बार आमने सामने आएँगी। पंजाब किंग्स साल 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के मुहाने पर खड़ी हुई है जबकि दिल्ली ने अच्छी शुरुआत के बाद मोमेंटम गवां दिया है और वो अब क्वालीफाई करने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है.
इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ा देगी. तो चलिए जानते हैं कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC Match Prediction) के मैच में कौन सी टीम बाजी मार सकती है.
PBKS vs DC: पिच रिपोर्ट
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच ये मैच पंजाब के होमेग्राउण्ड धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जायेगा. धर्मशाला का ये स्टेडियम पहाड़ों के बीच बसा हुआ है. यहाँ की पिच हमेशा से हाई स्कोरिंग मानी जाती है और अब पंजाब की टीम ने साल 2013 के बाद पहली बार इस साल इस स्टेडियम पर पिछले मैच में जीत भी दर्ज कर ली है.
यहाँ पर पिच फ्रेश होगी जिसके चलते गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी. हालाँकि शुरुआत में स्विंग गेंदबाजों को मदद देखने को मिल सकती है. क्योंकि मैच के समय बदल छाये रह सकते है और बारिश के भी चांस है. यहाँ पर मैच होने की सम्भावना कम नजर आ रही है.
एवरेज स्कोर | 183.8 |
चेस करते हुए जीत | 32 |
हाईएस्ट स्कोर | 241 |
लोवेस्ट स्कोर | 116 |
औसत रन प्रति विकेट | 27.4 |
पिच | बैटर्स फ्रेंडली |
PBKS vs DC: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 22 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय 14 डिग्री तक का सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये बहुत ज्यादा रहने वाली है जो कि 51 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के चांस काफी ज्यादा है. इस मैच में बारिश के चांस 79 परसेंट तक है. और हवा की रफ़्तार कम होने वाली है. यहाँ पर हवा की रफ़्तार 7 किमी/ घंटा से चलने वाली है.
तापमान | 22 डिग्री |
हुमिडीटी | 51 परसेंट |
मौसम | बादल छाये रहेंगे |
बारिश | सम्भावना है |
हवा की रफ़्तार | 7 किमी/ घंटा |
PBKS vs DC: HTH
DC | PBKS | |
33 | Matches | 33 |
16 | Won | 17 |
17 | Lost | 16 |
0 | No Result | 0 |
PBKS vs DC: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान होता है.
टॉस विनर |
गेंदबाजी का फैसला
|
PBKS vs DC: पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 60 – 65 रन (पंजाब के लिए)
55 – 60 रन (दिल्ली के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 100-105 (पंजाब का स्कोर)
95-100 (दिल्ली का स्कोर)
(10-16) ओवर = 150-155 (पंजाब का स्कोर)
145-150 (दिल्ली का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 205-215 (पंजाब पहले खेलेगी)
185–195 (दिल्ली पहले खेलेगी)
Also Read: ‘OPERATION SINDOOR’ के कारण बीच में ही बंद होगा IPL 2025 का टूर्नामेंट, जानें क्या फैसला लेगी BCCI
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
पंजाब किंग्स का स्क्वॉड 2025
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, यश ठाकुर, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, विजयकुमार विशक, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश।
PBKS vs DC: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- प्रभसिमरन सिंह
30 Plus Runs- जोश इंग्लिस
30 Plus Runs- केएल राहुल
Below 30 Runs- करुण नायर
Below 30 Runs- अभिषेक पोरल
Below 30 Runs- श्रेयस अय्यर
PBKS vs DC: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- कुलदीप यादव
2 या 2 Plus Wicket- अर्शदीप सिंह
2 या 2 Plus Wicket- युजवेंद्र चहल
Below 2 Wicket- मिचेल स्टार्क
Below 2 Wicket- अक्षर पटेल
Below 2 Wicket- मार्को यांसेन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन, मुकेश कुमार।
इम्पैक्ट प्लेयर:फाफ डुप्लेसिस
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- विजयकुमार विषक, सूर्यांश शेडगे.
PBKS vs DC: इंजरी अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स के किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं है. उनके सभी खिलाड़ी फिट है.
पंजाब किंग्स का कोई भी खिलाड़ी इस समय चोटिल नहीं है.
PBKS vs DC: बेंच पर बैठे खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- दुशमंथा चमीरा, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, त्रिपुराना विजय, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी.
पंजाब किंग्स के बेंच पर बैठे प्लेयर्स- यश ठाकुर, मिचेल ओवन, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, हरप्रीत बराड़, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश।
PBKS vs DC Match Prediction
पंजाब और दिल्ली के इस मैच की बात करें, तो इस मैच में बारिस का खतरा मंडरा रहा है और दिल्ली का पिछले मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. हालाँकि इस मैच में पंजाब की टीम काफी मजबूत लग रही है और उन्होंने धर्मशाला में 2013 से मैच न जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. दिल्ली की टीम लगातार मैच हार रही है और अब उनके खिलाड़ियों की फॉर्म भी गड़बड़ा रही है जिसके चलते इस मैच में पंजाब के जीतने के चांस है.
मैच विनर- पंजाब किंग्स
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.
Also Read: KKR vs CSK, DREAM 11 TEAM HINDI: आज अगर जीतने हैं 3 करोड़, तो यही 2 होने चाहिए आपके कप्तान-उपकप्तान