PBKS vs MI MATCH HIGHLIGHTS: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा दूसरा क्वालीफायर मुकाबला अब समाप्त हो चुका है।
इस मुकाबले को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया है और जीतने के साथ ही फाइनल में कदम रख लिया है। तो आइए आज के इस मैच के बारे में विस्तार से जानने के साथ साथ जानते हैं क्या रही वो गलती जिसके वजह से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम जीत नहीं सकी।
मुंबई इंडियंस ने बनाए थे 203 रन

बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। इस दौरान तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ने 44-44 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस बीच पंजाब किंग्स की ओर से अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने सबसे अधिक दो विकेट चटकाए।
पांच विकेट से पंजाब किंग्स ने जीता मैच

204 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने शुरुआत से ही काफी खतरनाक प्रदर्शन दिखाया और अंत में पांच विकेट रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे अधिक 87 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दूसरे टॉप रन गेटर नेहाल वढेरा रहे, जिन्होंने 48 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस की ओर से अश्विनी कुमार ने सबसे अधिक दो सफलताएं अर्जित की। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।
हार्दिक की इस गलती की वजह से हारी मुंबई की टीम
बता दें कि आज के इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने काफी स्लो बैटिंग की इस टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। लेकिन उन्होंने 13 गेंद का सामना करके सिर्फ 15 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने अपने गेंदबाजों का सही से रोटेट नहीं किया और न ही उस हिसाब की फील्ड प्लेसमेंट की, जिस वजह से अंत में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
बताते चलें कि अब 3 जून को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच फाइनल मुकाबला होने जा रहा है। यह फाइनल मुकाबला भी नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
– IPL Final with Delhi Capitals.
– IPL Trophy with KKR.
– IPL Final with Punjab Kings*.SHREYAS IYER – ONE OF THE GREATEST EVER LEADERS OF THE IPL. pic.twitter.com/lVNL11qi5n
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 1, 2025
यह भी पढ़ें: सूर्या के विकेट पर चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने खोया आपा, ऑन कैमरा किया ‘LOOSER’ का इशारा, वीडियो वायरल