Posted inIndian Premier League (IPL)

प्रीति-काव्या-नीता की नजर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर, ऑक्शन में इसके लिए 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Preeti, Kavya, and Neeta have their eyes on this Australian player, ready to shell out up to 40 crores for him in the IPL 2026 auction.

IPL 2026 Auction: इस समय आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। पंत पर आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

लेकिन आईपीएल 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो सकते हैं, क्योंकि प्रीति जिंटा, काव्या मारन और नीता अंबानी आईपीएल की तीन बॉस लेडिस उन पर सबसे महंगी बोली लगाते नजर आ सकती हैं। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसको लेकर फैंस कह रहे हैं कि उस पर 40 करोड़ रुपये तक की बोली लगना संभव है।

इस खिलाड़ी पर लग सकती है महंगी बोली

जिस खिलाड़ी पर आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के दौरान भारी बोरी लग सकती है वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 26 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) हैं। बता दें कि कैमरन ग्रीन ने आईपीएल में अब तक सिर्फ 29 मुकाबले खेले हैं।

लेकिन इन 29 मुकाबलों में उन्होंने अपने गेंदबाजी-बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है और बता दिया है कि वह एक फ्यूचर स्टार हैं, जो अकेले दम पर गेम का रुख बदल सकते हैं। यही कारण है कि मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की मालकिन उन पर भारी बोली लगा सकती हैं।

17.5 करोड़ रुपये में बिके थे अंतिम बार

ज्ञात हो कि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने कैमरन ग्रीन को 17.5 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और 2024 सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में भी इसी कीमत पर ट्रेड हुए थे। हालांकि इंजरी की वजह से वो 2025 में अवेलेबल नहीं थे। मगर अब उनके ऑक्शन में वापस से एंट्री करने की संभावना है और आते ही उनका तहलका हमें देखने मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: कितने बजे से शुरू होगा पहला टेस्ट, कौन से चैनल पर होगा लाइव प्रसारण, कहां होगी फ्री लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सबकुछ

15-16 तारीख को हो सकता है ऑक्शन

IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction

बताया जा रहा है कि आईपीएल 2026 का ऑक्शन (IPL 2026 Auction) 15-16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस ऑक्शन में हमें कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं और उन पर भारी बोली भी लगते दिखेगी। यह भी बता दें कि 15 नवंबर को सभी टीमें अपने रिटेंशन लिस्ट का ऐलान करेंगी। इसके बाद मालूम चल जाएगा कि किस टीम के पास कितना पर्स अवेलेबल है।

कुछ ऐसा है ग्रीन का करियर

26 वर्षीय कैमरन ग्रीन के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 84 मैचों की 98 पारियों में 35.85 की औसत और 64.59 की स्ट्राइक रेट से 2868 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 174 नॉट आउट रहा है। उन्होंने इस दौरान 81 पारियों में 67 विकेट भी चटका रखे हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 27 रन देकर 5 विकेट है।

उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो वो भी काफी शानदार है। उन्होंने 29 मैचों की 28 पारियों में एक शतक और दो अर्धशतक के साथ 707 रन बनाए हैं। उनका औसत 41.58 और स्ट्राइक रेट 153.69 का रहा है। ग्रीन ने इस बीच 16 विकेट भी लिए हैं।

FAQs

कैमरन ग्रीन की उम्र कितनी है?

कैमरन ग्रीन की उम्र 26 साल है।

यह भी पढ़ें: 24 घंटे पहले सामने आ गई भारत-अफ्रीका दोनों की प्लेइंग इलेवन, टीम इंडिया की लग रही कमजोर, प्रोटियाज की मजबूत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!