Punjab Kings IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए काफी बेहतरीन रहा था। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में यह टीम कई सालों के इंतजार के बाद फाइनल में पहुंची थी और अगर इस टीम ने थोड़ा सा और अच्छा प्रदर्शन किया होता तो शायद ऐतिहासिक ट्रॉफी भी जीत सकती थी।
लेकिन ऐसा नहीं हो सका। हालांकि इस आईपीएल सीजन ये टीम ट्रॉफी जीतने के लिए भरपूर कोशिश करने वाली है और इसी वजह से ऑक्शन में यह तीन खिलाड़ियों पर टूट पड़ेगी।
इन खिलाड़ियों पर टूट पड़ेगी टीम Punjab Kings

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी कैमरन ग्रीन पर हर हाल में बोली लगाएगी और ग्रीन पर सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि सभी आईपीएल टीमें बोली लगाते नजर आएंगे। इस वजह से पंजाब किंग्स अपना पूरा पर्स सिर्फ एक खिलाड़ी तक के लिए खाली करने को तैयार हो सकती है। हालांकि ये तो किस्मत ही डिसाइड करेगी कि कैमरन ग्रीन किस स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। चूंकि ग्रीन जैसा रेयर टैलेंट बहुत ही कम टीमों के पास है।
जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow)
आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026 Auction) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम जिन खिलाड़ियों पर टूट पड़ सकती है। उनमें अगला नाम जॉनी बेयरस्टो का है। मालूम हो कि इस समय इस टीम को एक अच्छे बल्लेबाज की जरूरत है, जो कि टीम को तेज शुरुआत दिलाने का काम कर सके। बीते सीजन जोश इंग्लिश यह काम कर रहे थे।
लेकिन इंजरी की वजह से वह आईपीएल 2026 के लिए अवेलेबल नहीं रहेंगे इस वजह से इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और अब ऑक्शन में यह टीम बेयरस्टो पर भारी बोली लगाकर स्क्वाड का हिस्सा बनाने की कोशिश कर सकती है। बेयरस्टो आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के तौर पर मुंबई इंडियंस के स्क्वाड में शामिल हुए थे और उन्होंने काफी कुटाई की थी। उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में 184.78 की स्ट्राइक रेट से 85 रन बना डाले थे।
🚨 PBKS HAS RELEASED JOSH INGLIS 🚨 pic.twitter.com/U3uwZb7YmY
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2025
यह भी पढ़ें: ‘सुंदर नहीं उसे करनी चाहिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी…’ सौरव गांगुली ने दूसरे टेस्ट के लिए कोच गंभीर को दी अहम सलाह
डेवोन कॉनवे (Devon Conway)
चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अपने वन ऑफ द बेस्ट बैटर डेवोन कॉनवे को आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है और उन पर पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी बोली लगाते नजर आ सकती है। अगर यह टीम बेयरस्टो को स्क्वाड में न शामिल कर सकी तो कॉनवे को हर हाल में स्क्वाड का हिस्सा बनाना चाहेगी। कॉनवे ने आईपीएल में अब तक 29 मैचों की 28 पारियों में 1080 रन बनाए हैं। उन्होंने 92* के बेस्ट स्कोर के साथ 11 अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 43.20 की औसत और 139.71 की स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं।