Punjab Kings New Coach: IPL 2026 की शुरुआत अगले साल से होगी लेकिन इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो गई है। इसकी बड़ी वजह मिनी ऑक्शन और टीमों द्वारा हो रहे कुछ बदलाव भी हैं। कई टीमों ने हाल ही में अपने हेड कोच को हटा दिया, जिसकी काफी चर्चा हुई। हालांकि, पंजाब किंग्स ने अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने का काम किया है।
जी हां, IPL 2026 के लिए पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने एक ऐसे भारतीय दिग्गज को अपने साथ शामिल किया है, जो पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के साथ थे।
RR से हटाए जाने वाले दिग्गज को PBKS ने बनाया IPL 2026 के लिए अपना कोच

आप में से काफी लोग सोच रहे होंगे कि कौन सा दिग्गज है, जिसे पंजाब किंग्स ने साइन किया है। ये दिग्गज राहुल द्रविड़ तो नहीं हो सकते, क्योंकि वो तो बल्लेबाज थे, जबकि पंजाब किंग्स के नए कोच ने तो 837 विकेट चटकाए हैं। तो हम आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने IPL 2026 के लिए पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बाहुतुले को अपने साथ शामिल किया है, जो पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स में थे।
राजस्थान रॉयल्स ने साईराज बाहुतुले अपने साथ IPL 2025 के लिए शामिल किया था लेकिन राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया। ऐसे में अब साईराज को पंजाब किंग्स ने स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में अपने साथ शामिल कर लिया है। साईराज ने अपने प्रोफेशनल करियर में कुल 837 विकेट झटके। हालांकि, साईराज को भारत के लिए सिर्फ 10 मैच ही खेलने को मिले।
साईराज बाहुतुले ने पंजाब किंग्स में ली सुनील जोशी की जगह
पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में सुनील जोशी काम कर रहे थे लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अब वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु को ज्वाइन करने वाले हैं। इसी वजह से पंजाब की टीम को उनके विकल्प के रूप में साईराज बाहुतुले को लाना पड़ा।
IPL 2025 की फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने साईराज बाहुतुले की नियुक्ति को लेकर कहा,
“हम पंजाब किंग्स के लिए वर्षों से समर्पित सेवा और योगदान के लिए सुनील जोशी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। भविष्य में, हमें अपने कोचिंग स्टाफ में साईराज बाहुतुले का स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है। साईराज की खेल की गहरी समझ, खासकर घरेलू गेंदबाजों को निखारने और रणनीति बनाने का उनका व्यापक अनुभव, हमारी टीम के लिए अमूल्य होगा। उनकी विशेषज्ञता आने वाले सीज़न के लिए एक मज़बूत और एकजुट गेंदबाजी इकाई बनाने के हमारे दृष्टिकोण के साथ पूरी तरह मेल खाती है।”
Spin Bowling Coach, Sairaj Bahutule is now a 🦁! 🔥 pic.twitter.com/xBGvDCYvyF
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) October 23, 2025
IPL 2026 के लिए पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने पर साईराज बाहुतुले ने जताई उत्सुकता
साईराज बाहुतुले ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मैं आगामी आईपीएल सीजन के लिए पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह एक अलग तरह का क्रिकेट खेलने वाली टीम है, और मुझे लगता है कि इसमें अपार संभावनाएं हैं। उनके पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, और मैं उनके साथ मिलकर उनके कौशल को निखारने और उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।”