युवा भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2021 में खेला था। हालांकि साल 2023 में इन्हें एक बार दोबारा भारतीय टीम में बुलाया गया था लेकिन प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में ये फेल हुए थे।
हालांकि घरेलू क्रिकेट में इन्होंने खेलना जारी रखा और सभी को उम्मीदें थी कि, ये भारतीय टीम में दोबारा शामिल हो सकते हैं। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जब इनका चयन नहीं किया गया तो सभी बेहद ही निराश हो गए हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब दूसरे देश से खेलने का फैसला कर लिया है।
Prithvi Shaw ने किया दूसरे देश से खेलने का फैसला

भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के नहीं चुना गया है। इसके साथ ही इन्हें इंडिया ए की टीम के लिए भी नहीं चुना गया है। इनके बारे में अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा नजरअंदाज होने के बाद इन्होंने दूसरे देश की टीम से खेलने का फैसला किया है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने देश नहीं छोड़ा है। बल्कि यह कहा जा रहा है कि, ये अब काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले कुछ सालों से ये काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे और इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये इस साल भी काउंटी में नॉर्थम्प्टनशायर की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘हम जंग खाए हुए थे…..’सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद सामने आई कप्तान जितेश शर्मा की प्रतिक्रिया, बताया कहाँ हुई गलती
नॉर्थम्प्टनशायर बढ़ा सकती है Prithvi Shaw के साथ करार
भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को नॉर्थम्प्टनशायर के द्वारा पहली बार साल 2023 में अपने साथ जोड़ा गया था। इस सीजन खेलते हुए काउंटी क्रिकेट और वन-डे कप में शानदार खेल दिखाया था। इनके इसी प्रदर्शन को देखने के बाद इनके करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था और ये 2024 में भी नॉर्थम्प्टनशायर के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। कहा जा रहा है कि, नॉर्थम्प्टनशायर इनके साथ साल 2025 के लिए भी करार को बढ़ा सकती है।
इस प्रकार के हैं Prithvi Shaw के आकड़े
अगर बात करें भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के क्रिकेट करियर की तो इनका फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 58 मैचों की 102 पारियों में 46.02 की औसत से 4556 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 शतकीय और 18 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए करियर की बात करें तो इन्होंने 65 मैचों की 65 पारियों में 55.72 की औसत और 125.74 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 10 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – इस वजह से मोहम्मद शमी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं मिली जगह, यही हैं उनके बाहर होने की असली वजह