Punjab Kings: आईपीएल 2026 में पंजाब किंग्स धमाल मचाने के इरादे से उतरने को तैयार है। पंजाब की टीम का पिछले सीजन श्रेयस अय्यर की कप्तानी में बहुत ही जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला था और युवा खिलाड़ियों के दम पर 11 साल में पहली बार फाइनल खेला। हालांकि, खिताबी मैच में पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ख़िताब से चूकने के बावजूद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2026 के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया और 4 नए खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा था। हालांकि, अब नए सीजन से पहले पंजाब किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है, जो उसके प्रमुख पेसर से जुड़ी है।
स्टार तेज गेंदबाज की इंजरी ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की बढ़ाई चिंता

दरअसल, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2026 के लिए 2 करोड़ में रिटेन किया है। उम्मीद थी कि फर्ग्यूसन इस सीजन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे लेकिन अब वो पिंडली की चोट का शिकार हो गए हैं, जिसके कारण बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन से यह कीवी पेसर बिना खेले ही बाहर हो गया है और अब आईपीएल के 19वें सीजन में भी खेलने पर खतरा मंडरा रहा है।
सिडनी थंडर की टीम के लिए लोकी फर्ग्यूसन को 3 जनवरी को बिग बैश लीग में मुकाबला खेलना था लेकिन अब वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद सिडनी थंडर ने दी। थंडर ने बताया कि पिंडली में चोट लगने के कारण लॉकी फर्ग्यूसन KFC BBL|15 से बाहर हो गए हैं। फैंस के चहेते, फर्ग्यूसन की कमी खलेगी! हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि अगले सीज़न में उन्हें फिर से हरी जर्सी में खेलते हुए देखेंगे।
सिडनी थंडर ने अपने बयान में कहा कि हमें बेहद दुख है कि लोकी इस साल हमारे साथ नहीं होंगे। वह न केवल हर तरह की परिस्थितियों में अविश्वसनीय अनुभव के साथ 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं, बल्कि वह क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे इंसानों में से एक हैं और उन्होंने हमारी टीम की संस्कृति में भी बहुत योगदान दिया है। हम लोकी के वर्ल्ड कप से पहले शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि एक दिन हम उन्हें थंडर नेशन के लिए खेलते हुए देखेंगे।
पिछले सीजन भी लोकी फर्ग्यूसन की इंजरी से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को लगा था झटका
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लोकी फर्ग्यूसन को अपनी टीम में शामिल किया था। फर्ग्यूसन के पास तेज रफ़्तार के साथ गेंदबाजी करने की कला है, जो बल्लेबाजों के लिए मुसीबतें बढ़ाती है। हालांकि, फर्ग्यूसन का इंजरी के साथ पुराना नाता रहा है। आईपीएल के 18वें सीजन के बीच फर्ग्यूसन को लेग इंजरी के कारण बाहर होना पड़ा था और वह सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए थे, जिसमें उनके नाम 5 विकेट थे।
ऐसे में इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) नहीं चाहेगी कि उन्हें लोकी फर्ग्यूसन की सेवाओं के लिए बाधित होना पड़े। पंजाब का खेमा यही उम्मीद करेगा कि फर्ग्यूसन टूर्नामेंट के आगाज से पहले फिट हो जाएं ताकि पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहें।
FAQs
किस इंजरी के कारण लोकी फर्ग्यूसन के IPL 2026 में खेलने पर खतरा मंडरा रहा है?
IPL 2026 के लिए लोकी फर्ग्यूसन को पंजाब किंग्स ने कितने करोड़ में रिटेन किया है?
यह भी पढ़ें: आगामी वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों को दिया गया सुनहरा मौका