Rahul Dravid: आईपीएल 2025 (IPL 2025) राजस्थान रॉयल (Rajasthan Royals) के लिए कुछ खास नही गया। बीते सीजन ट्रॉफी की हकदार टीम इस सीजन लीग स्टेज तक पार नहीं कर पाई। 2025 का साल राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद खराब बीता। अब टीम से जुड़ी एक और बुरी खबर आ रही है।
खबर है कि इस साल ही टीम के हेड कोच नियुक्त हुए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अब राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने अपने कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर से न केवल फ्रेंचाइजी बल्कि फैंस भी काफी हैरान है। अब उनकी जगह ये दिग्गज टीम का नया हेड कोच बनेगा।
राहुल द्रविड़ ने RR के कोच पद से दिया इस्तीफा
राहुल द्रविड़ पिछले साल भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जिताने के बाद टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच से सेनानिवृत्त हो गए थे। उसके बाद राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम का हेड कोच बनने का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद वह इस साल राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच तौर पर नियुक्त हुए।
लेकिन इस सीजन राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन काफी निम्न स्तर का रहा। जिसके बाद अब हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी आरआर ने एक प्रेस रिलीज जारी करके दी।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
Rahul Dravid steps down from the Head Coach position at Rajasthan Royals in the IPL! 🏏
RR offered him a broader role within the franchise, but he turned it down as well. ❌#RR #RahulDravid #IPL2025 #Sportskeeda pic.twitter.com/PIjJaKsjOc
— Sportskeeda (@Sportskeeda) August 30, 2025
ये दिग्गज बन सकता है नया कोच
अब फैंस के मन में सवाल यह है कि अगर राहुल द्रविड़ ने कोच पद से इस्तिफा दे दिया है तो उनकी जगह अब टीम का नया कोच कौन होगा। तो राजस्थान के नए हेड कोच का नाम भी सामने आ रहा है। दरअसल संभावना जताई जा रही है कि राहुल द्रविड़ के बाद अब राजस्थान के नए हेड कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) बन सकते हैं। वह पहले भी आरआर के हेड कोच रह चुके हैं।
IPL 2025 में RR का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
राहुल द्रविड़ के हेड बनने के बाद टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। पिछले साल जहां टीम ट्रॉफी की प्रबदार वाली टीम बताई जा रही थी वहां इस साल टीम का इस साल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ते नजर आई। राजस्थान रॉयल्स इस 14 लीग मैच में से केवल 4 मैच ही जीतने में सफल रही। टीम को 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने इस साल अपना सफर नवें पायदान पर खत्म किया।
राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत बना चैंपियन
राहुल द्रविड़ पर भले ही राजस्थान रॉयल्स के हेड बनने के बाद उंगली उठ रही थी। लेकिन द्रविड़ ने भारत के वो कर दिखाया जोकि बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए। दरअसल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पिछले साल भारत टी20 का विश्व चैपियन बना। द्रविड़ की कोचिंग में भारत ने 17 सालों के बाद दूसरा टी20 विश्व का खिताब अपने नाम किया।
इतना ही नहीं इससे पहले भी साल 2023 वनडे विश्व कप में भारत भले ही फाइनल में जीत नहीं पाया। लेकिन उस टूर्नामेंट में भी भारत का प्रदर्शन काबिल-ए-तारीफ था। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम बिना शिकस्त के फाइनल तक पहुंची थी।
FAQs
राहुल द्रविड़ राजस्थान रॉयल्स के साथ कब जुड़े थे?
राहुल द्रविड़ की जगह RR का नया हेड कोच कौन बन सकता है?
यह भी पढ़ें: फॉर्म में लौटा स्टार Pakistani Bowler, इससे रहना होगा अब बचकर, नहीं तो पलक झपकते ही उड़ा देगा गिल-सूर्या-संजू के स्टंप