Rajasthan Royals Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 19 यानी आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच का ऐलान कर दिया है। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने क्रिकेट के किंग विराट कोहली के आइडियल को हेड कोच पद की जिम्मेदारी सौंपी है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जो हमें आरआर (RR) को उसकी दूसरी ट्रॉफी जिताने की कोशिश करता नजर आएगा।
इस खिलाड़ी को Rajasthan Royals ने बनाया हेड कोच

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के फ्रेंचाइजी ने जिस खिलाड़ी को हेड कोच बनाया है वो कोई और नहीं बल्कि कुमार संगकारा हैं। श्रीलंका क्रिकेट क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) विराट कोहली के आइडियल भी हैं और वह इस समय आरआर के क्रिकेट ऑफ डायरेक्टर का पदभार भी संभाल रहे हैं।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) में वह हमें कोचिंग भी करते नजर आने वाले हैं और उनकी कोशिश रहेगी कि वह इस टीम को एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी उठाते देख सकें।
🚨 Official: Director of Cricket Kumar Sangakkara will also take charge as Head Coach for IPL 2026 pic.twitter.com/4IRWoQM3mj
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) November 17, 2025
कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं ये सभी लोग
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हेड कोच कुमार संगाकारा के अलावा कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्यों का ऐलान कर दिया है। आरआर के कोचिंग स्टाफ में विक्रम राठौर को मुख्य सहायक कोच बनाया गया है।
वहीं शेन बॉन्ड तेज़ गेंदबाजी कोच बने रहेंगे, ट्रेवर पेनी सहायक कोच के रूप में वापसी करने वाले हैं और सिड लाहिड़ी परफॉर्मेंस कोच के रूप में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि ये सभी इस सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की कोचिंग किस तरह से करेंगे और राजस्थान रॉयल्स किस तरह का प्रदर्शन करेगी।
नवें स्थान पर रही थी यह टीम
आईपीएल 2025 के सीजन में हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में इस टीम का हाल पूरी तरह से बेहाल नजर आया था। यह टीम एक के बाद एक मैचों में हार का स्वाद चख रही थी, जिस वजह से इसने नवें स्थान पर खत्म किया था। बीते सीजन यह टीम 14 में से सिर्फ 4 मैच जीत सकती थी और 10 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। कुछ मैचों में रियान पराग (Riyan Parag) जबकि कुछ में संजू सैमसन (Sanju Samson) लीड कर रहे थे।
मनोज बडाले ने कही ये बात
राजस्थान रॉयल्स के मुख्य मालिक मनोज बडाले ने कुमार संगकारा को लेकर कहा कि उन्हें और उनकी टीम को कुमार की मुख्य कोच के रूप में वापसी से बेहद खुशी है। इस समय टीम की ज़रूरतों को देखते हुए, उन्हें लगा कि टीम के साथ उनकी सहजता, उनका नेतृत्व और रॉयल्स संस्कृति की गहरी समझ, निरंतरता और स्थिरता का सही संतुलन लाएगी। एक नेता के रूप में कुमार पर हमारा हमेशा पूरा भरोसा रहा है। उनकी स्पष्टता, धैर्य और क्रिकेट की समझ टीम को इस अगले चरण में ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी।