Posted inIndian Premier League (IPL)

द हंड्रेड लीग में खेलने जाएंगे रविचंद्रन अश्विन, IPL से संन्यास की असली वजह आई सामने

द हंड्रेड लीग में खेलने जाएंगे रविचंद्रन अश्विन, IPL से संन्यास की असली वजह आई सामने
अश्विन के द हंड्रेड में नजर आने की संभावना है

R Ashwin likely to play in The Hundred: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार (27 अगस्त) को आईपीएल (IPL) से भी नाता तोड़ लिया। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के बाद, आईपीएल (IPL) से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। अश्विन के इस फैसले को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि उन्होंने अचानक ऐसा क्यों किया लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आई गई है, जिसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं।

38 वर्षीय अश्विन ने आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन के माध्यम से अपनी पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी की थी। माना जा रहा था कि एक बार फिर उनका वही पुराना अंदाज गेंद के साथ देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह काफी औसत प्रदर्शन करते नजर आए। इसी वजह से काफी हद तक संभावना था कि सीएसके उन्हें अगले सीजन से पहले रिलीज कर देगी और वह किसी अन्य टीम के साथ नजर आ सकते हैं। हालांकि, अब अश्विन ने खुद ही आईपीएल (IPL) से संन्यास लेकर इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया और अब उनके विदेशी लीग में खेलने की जानकारी सामने आ रही है।

इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड लीग में खेल सकते हैं अश्विन

द हंड्रेड लीग में खेलने जाएंगे रविचंद्रन अश्विन, IPL से संन्यास की असली वजह आई सामने

बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, जब तक कोई भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से इंडियन क्रिकेट से संन्यास नहीं ले लेता है तब तक वह किसी भी विदेशी लीग में नहीं खेल सकता है। अश्विन ने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अब उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी है, ऐसे में अश्विन अब विदेशी लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई के दायरे से बाहर हो गए हैं और अब वह देश के बाहर होने वाली किसी भी लीग में खेल सकते हैं।

इसी वजह से मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि अश्विन ने इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड लीग में खेलने का मन बनाया है। हालांकि, यह दिग्गज खिलाड़ी मौजूदा सीजन में नहीं नजर आएगा लेकिन अगले सीजन में जरूर नजर आ सकता है। अगर अश्विन द हंड्रेड का हिस्सा बनते हैं तो यह लीग के लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। उनको देखकर कुछ अन्य भारतीय खिलाड़ी भी संन्यास के बाद, इस लीग का रूख कर सकते हैं। ऐसे में देखना होगा कि अश्विन भविष्य में किस लीग में नजर आते हैं।

IPL में 5 टीमों के लिए खेले अश्विन

दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर आर अश्विन का आईपीएल करियर 2009 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और साल दर साल बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते नजर आए। चेन्नई की टीम को लीग में सफलता दिलाने के पीछे अश्विन का अहम योगदान रहा। उन्होंने सीएसके के लिए 2015 तक खेला। इसके बाद, दो सीजन राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेले।

2018 और 2019 के सीजन के लिए अश्विन पंजाब किंग्स में शामिल हुए और इस दौरान फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी की। दो सीजन के बाद, अश्विन को दिल्ली कैपिटल्स से खेलने का मौका मिला और फिर 2022 के सीजन से पहले उनकी एंट्री राजस्थान रॉयल्स में हुई। राजस्थान रॉयल्स के लिए अश्विन ने तीन सीजन तक खेला और फिर मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। अश्विन पर सीएसके ने दांव लगाया और अपनी टीम में शामिल किया।

अश्विन के IPL आंकड़ों पर एक नजर

2009 से 2025 के बीच अश्विन ने 5 टीमों के लिए कुल मिलाकर 221 मैच खेले। इस दौरान 217 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.22 की औसत से 187 विकेट अपने नाम किए। पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 का रहा। वहीं बल्लेबाजी में अश्विन ने 833 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला और यही 50 रनों की पारी उनके करियर में बेस्ट रही।

FAQs

अश्विन ने IPL में कब और किस टीम के लिए डेब्यू किया था?
अश्विन ने आईपीएल में 2009 के सीजन में डेब्यू किया था और उनकी पहली टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी।
क्या अश्विन विदेशी लीग में खेलने के लिए एलिजिबल हैं?
जी हां, भारतीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद अश्विन अब किसी भी विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin का India से मोह हुआ भंग, IPL से संन्यास लेकर इस विदेशी मुल्क से क्रिकेट खेलने का किया ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!