Posted inIndian Premier League (IPL)

CSK के IPL ऑक्शन पर बोले रविचंद्रन अश्विन, कहा ‘उसे ना खरीदकर चेन्नई सुपर किंग्स ने की बड़ी गलती…..’

CSK के IPL ऑक्शन पर बोले रविचंद्रन अश्विन, कहा 'उसे ना खरीदकर चेन्नई सुपर किंग्स ने की बड़ी गलती.....

R Ashwin on CSK’S IPL 2026 Auction:आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स 43.4 करोड़ की बड़ी धनराशि के साथ उतरी थी। सीएसके को 9 स्लॉट भरने थे, जिसमें से 4 विदेशी प्लेयर्स के थे। चेन्नई की टीम ने ऑक्शन में अपने सभी स्लॉट भरे और कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को खरीदा। इसमें से 2 प्लेयर ऐसे हैं, जो पहली बार आईपीएल में चुने गए हैं। सीएसके ने कई खिलाड़ियों पर बोली लगाई लेकिन कुछ को हासिल करने में असफलता भी मिली।

इनमें से एक नाम ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का है, जो आईपीएल 2026 की नीलामी के सबसे महंगे प्लेयर रहे। ग्रीन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा। इनके लिए CSK ने भी पूरा जोर लगाया लेकिन सफलता नहीं मिली।

कैमरन ग्रीन को ना लेकर CSK ने की बड़ी गलती

CSK ने कैमरन ग्रीन को लेने के लिए 13.80 करोड़ की बोली से शुरुआत की और 25 करोड़ तक गई लेकिन जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ की बोली लगा दी तो फिर चेन्नई की टीम पीछे हट गई और ग्रीन को केकेआर ने खरीद लिया। अब इसको लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन आया है। अश्विन का मानना है कि सीएसके के लिए ग्रीन एक जबरदस्त खिलाड़ी होते लेकिन उन्हें ना लेकर टीम ने बड़ी गलती कर दी।

अश्विन ने ग्रीन को लेकर CSK की बोली लगाने के इरादे पर उठाए सवाल

रविचंद्रन अश्विन ने CSK ने जिस तरह से कैमरन ग्रीन को लेकर बोली लगाई, उस पर भी सवाल खड़े किए। वहीं, उन्होंने केकेआर की तारीफ की, जिसने आखिरी तक ग्रीन के लिए बोली लगाई और फिर खरीद भी लिया। अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा,

“हमने एक मॉक ऑक्शन आयोजित किया, और तभी यह स्पष्ट हो गया कि उनके 30 करोड़ रुपये से अधिक में बिकने की संभावना लगभग न के बराबर थी। वास्तव में, अगर केकेआर ने थोड़ा और धैर्य दिखाया होता—जैसे पंजाब जैसी कुछ अन्य फ्रेंचाइजी ने बोली लगाने में समय लिया—तो शायद परिणाम कुछ और ही होता। अगर ऐसा होता, तो सीएसके शायद कैमरन ग्रीन को बहुत पहले ही जाने देती। मुझे ऐसा लगा कि सीएसके मजबूरी में बोली लगा रही थी, इरादे से नहीं; ऐसा नहीं लग रहा था कि वे उसे हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध थे।”

अश्विन ने आगे कहा,

“व्यक्तिगत तौर पर, मुझे लगता है कि कैमरन ग्रीन सीएसके के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित होते, और इस लिहाज से देखा जाए तो शायद उन्होंने एक छोटा सा मौका गंवा दिया। हालांकि, यह कीमत की बात नहीं है। कैमरन ग्रीन एक असाधारण प्रतिभा के धनी हैं, और केकेआर के लिए वह एक शानदार खरीद हैं।”

कैमरन ग्रीन के लिए CSK समेत इन टीमों में हुई थी टक्कर

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के पहले से ही संभावना जताई जा रही थी कि कैमरन ग्रीन पर जमकर बोली लगेगी और कुछ ऐसा ही हुआ भी। ग्रीन का नाम जब आया तो शुरुआत में सबसे पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई। हालांकि, उसकी पर्स वैल्यू कम थी तो उसे शुरूआती समय में ही पीछे हटना पड़ा। इसके बाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टक्कर शुरू हुई।

इन दोनों के बीच काफी देर तक कैमरन ग्रीन को लेकर बोली चली लेकिन फिर राजस्थान रॉयल्स ने 13.40 करोड़ की आखिरी बोली के बाद अपने हाथ पीछे खींच लिए। यहां से चेन्नई सुपर किंग्स की एंट्री हुई। CSK और KKR के बीच काफी देर तक बोली पर बोली लगती रही और फिर 25 करोड़ का आंकड़ा भी पार हो गया। चेन्नई ने 25 करोड़ तक ग्रीन का पीछा किया लेकिन फिर 25.20 करोड़ में केकेआर ने बाजी मार ली और ग्रीन नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विदेशी प्लेयर भी बन गए।

FAQs

CSK ने कैमरन ग्रीन के लिए कहाँ तक बोली लगाई?
25 करोड़
CSK ने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में कुल कितने खिलाड़ी खरीदे?
9

यह भी पढ़ें: एडिलेड स्ट्राइकर ने सिडनी को 3 विकेट से हराया, बाबर आजम की टीम को मिली लगातार दूसरी हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!