भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 18 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन के मैदान में खेले गए मुकाबले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद इन्होंने सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने का फैसला किया था। आईपीएल 2025 में ये चेन्नई के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा थे और इन्होंने टीम के लिए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। अश्विन भारतीय क्रिकेट के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक थे और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए कई मानकों को स्थापित किया है। अश्विन के द्वारा स्थापित कई मानकों के करीब आज भी कोई खिलाड़ी नहीं पहुँच पाया है। आज के इस लेख में हम आपको रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के द्वारा खेल के मैदान में स्थापित किए गए इन्हीं मानकों के बारे में बताएंगे।
Ravichandran Ashwin के द्वारा बनाए गए 10 रिकॉर्ड्स

1. सबसे अधिक बार बने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। इन्होंने 11 बार इस उपलब्धि को हासिल किया है। ये श्रीलंका क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से पहले पायदान पर काबिज हैं।
2. सबसे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज हैं। इन्होंने 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 24.00 की औसत से 537 विकेट अपने नाम किए हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें कि, ये टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
3. सबसे तेज झटके 350 विकेट
भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 350 विकेटों के आकड़े को पूरा किया था। इन्होंने 66 मैचों में इस आकड़े को अपने नाम किया था। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 66 पारियों में इस आकड़े को छूते ही मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
4. दूसरा सबसे अधिक बार एक मैच में शतक और विकेटों का पंजा
दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कुल 4 बार टेस्ट मैच में शतक और विकेटों का पंजा लगाया है। ये ऐसा करनामा करने वाले पहले पहले खिलाड़ी हैं। इनसे अधिक किसी भी खिलाड़ी ने ये कारनामा टेस्ट क्रिकेट में नहीं किया है। इस सूची के टॉप में दिग्गज इंग्लिस ऑलराउंडर इयान बोथम हैं। इन्होंने 5 बार ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में किया है।
5. 37 बार झटका विकेटों का पंजा
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट के मैदान में 37 मर्तबा पंजा झटका है और ये इस सूची में चौथे पायदान पर काबिज हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अश्विन से अधिक बार कोई भी खिलाड़ी इस कारनामे को कर नहीं पाया है।
6. टेस्ट में हजार रन और 100 विकेट लेने का कारनामा
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक हजार से अधिक रन और 100 से अधिक विकेट लिए हैं। ये ऐसा कारनामा करने वाले 64वें खिलाड़ी थे। इन्होंने टेस्ट में बैटिंग करते हुए 3503 रन और 537 विकेट लिए हैं।
7. एक सीरीज में 250 रन और 20 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) एक टेस्ट सीरीज में 250 से अधिक रन और 20 से अधिक विकेट झटक चुके हैं। अश्विन ने ये कारनामा 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में किया था। इनके पहले 2 बार दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ये कारनामा कर चुके हैं।
8. आईपीएल में झटके हैं कुल इतने विकेट
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। इन्होंने आईपीएल में खेलते हुए 221 मैचों की 217 पारियों में 30.22 की औसत और 7.20 की इकॉनमी रेट से 187 विकेट अपने नाम किए हैं। ये आईपीएल में पांचवें सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
9. 3000 से अधिक रन और 400 से अधिक विकेट लेने वाले पांचवें खिलाड़ी
भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए 3000 से अधिक रन बनाए हैं और इसके साथ ही गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 400 से अधिक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। ऐसा कारनामा करने वाले ये पांचवें खिलाड़ी हैं।
10. ODI के अठारहवें सबसे इकोनॉमिकल बल्लेबाज
टीम इंडिया के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ओडीआई क्रिकेट में भारत के लिए अठारहवें सबसे इकोनॉमिकल गेंदबाज हैं। ओडीआई में इन्होंने 116 मैचों की 114 पारियों में 33.20 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट से 156 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस प्रकार का रहा Ravichandran Ashwin का क्रिकेट करियर
अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम खिलाड़ियों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 106 टेस्ट मैचों की 200 पारियों में 24.00 की औसत से 537 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 116 मैचों की 114 पारियों में 33.20 की औसत और 4.93 की इकॉनमी रेट से 156 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं टी20आई की बात करें तो इन्होंने 65 मैचों की 65 पारियों में 23.22 की औसत और 6.90 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि आईपीएल में इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 221 मैचों की 217 पारियों में 7.20 की इकॉनमी रेट से कुल 187 विकेट अपने नाम किए हैं।
बतौर बल्लेबाज इनके प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए 25.75 की औसत से 3503 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 63 पारियों में 707 रन बनाए हैं, जबकि टी20आई में इन्होंने 184 रन बनाए हैं। आईपीएल में इनके प्रदर्शन की बात करें तो वहाँ पर इन्होंने एक अर्धशतकीय पारी की मदद से 833 रन बनाए हैं।
FAQs
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में कितने विकेट लिए हैं?
रविचंद्रन अश्विन ने आखिरी टेस्ट मैच कब खेला था?
इसे भी पढ़ें – Asia Cup टीम चयन के साथ ही West Indies Test Series के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, सरफराज-शमी की वापसी, 16 खिलाड़ियों को मौका