RCB IPL 2025: अगर किसी को लगता है कि उसकी किस्मत खराब है, तो वो एक बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) यानी आरसीबी को देख ले। आरसीबी (RCB) आईपीएल इतिहास की वो टीम है, जो एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। अक्सर यह टीम खराब किस्मत की वजह से ट्रॉफी हार जाती है और इस बार भी वह खराब किस्मत के वजह से ट्रॉफी गंवाने वाली है।
इस सीजन रजत पाटीदार की कप्तानी में अब तक यह टीम डोमिनेट कर रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह अपनी पहली ट्रॉफी जीत जाएगी। लेकिन आईपीएल 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले ही इसके 4 खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं और वो किसी भी मैच में खेलते नजर नहीं आ सकेंगे।
आईपीएल की शुरुआत से पहले RCB को बड़ा झटका
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच टेंस माहौल की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। मगर अब एक बार फिर इसकी शुरुआत होने जा रही है। अभिषेक त्रिपाठी की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2025 की 16 मई से फिर से शुरुआत होने जा रही है। बताया जा रहा है कि 16 मई को उसी मैच के साथ शुरुआत की जाएगी, जिसे बीच में रोक दिया गया था।
जानकारी के मुताबिक आईपीएल 2025 की शुरुआत पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के साथ हो सकती है। हालांकि इससे पहले ही आरसीबी (RCB) स्क्वाड में शामिल जोश हेजलवुड, रोमारियो शेफर्ड, देवदत्त पडीक्कल और टिम डेविड टीम से बाहर हो गए हैं।
इस वजह से हुए टीम से बाहर
मालूम हो कि आरसीबी (RCB) के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को कंधे की इंजरी हुई है, जिस वजह से वह आने वाले मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। वहीं रोमारियो शेफर्ड वापस से वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़ गए हैं और वह आयरलैंड व इंग्लैंड के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए टीम के साथ तैयारी कर रहे हैं। इस वजह से फिर से आरसीबी टीम का हिस्सा नहीं हो सकेंगे।
इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, तो वह खेलते दिखाई नहीं दे सकेंगे। हालांकि इस टीम ने उनकी जगह मयंक अग्रवाल को साइन कर लिया है। टिम डेविड की बात करें तो वह एनओसी नहीं मिलने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। दरअसल, हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने तमाम ऑस्ट्रेलियन प्लेयर्स को एनओसी देने से साफ़ इनकार कर दिया है। इस वजह से कोई भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के दूसरे भाग में खेलता नजर नहीं आ सकेगा।
आरसीबी को होगा भारी नुकसान
इन चारों खिलाड़ियों के बाहर होने से आरसीबी (RCB) को काफी नुकसान होने वाला है। चूंकि अब तक इनका प्रदर्शन काफी उन्दा रहा था। हेज़लवुड ने अब तक 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वहीं रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ एक मैच खेला है और 53 रन बनाए हैं। इसके अलावा देवदत्त पडीक्कल ने 10 मैचों में 247 और टिम डेविड 186 रन बनाए हैं।
आईपीएल 2025 के लिए RCB का अपडेटेड स्क्वाड
रजत पाटीदार, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, मयंक अग्रवाल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी और सुयश शर्मा।