IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के अब सिर्फ नाकआउट मैच ही बचे है और उसके बाद विजेता टीम का फैसला हो जायेगा. आईपीएल 2025 में अब सिर्फ 4 मैच बचे है जिसके बाद चैंपियन का पता चल जायेगा. आईपीएल 2025 अब काफी रोमांचक स्थिति में पहुँच गया है,.
क्योंकि भारत में ये मानसून का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर इन मैचों में बारिश हो गयी तो विजेता का पता कैसे चलेगा इसके लिए बीसीसीआई ने नियम बनाया है. तो चलिए जानते हैं कि अगर नाकआउट मैच में बारिश हो जाती है तो आईपीएल चैंपियन का पता कैसे लगाया जायेगा.
IPL 2025 में पंजाब किंग्स ने किया पॉइंट्स टेबल में टॉप
दरअसल इस बार के आईपीएल में जिन टीमों ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है उसमें पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस है. पंजाब की टीम ने 19 पॉइंट्स के साथ टॉप पर फिनिश किया है क्योंकि उनका नेट रन रेट ज्यादा था, जबकि आरसीबी के भी 19 पॉइंट्स है लेकिन उनका नेट रन रेट पंजाब से कम था.
वहीँ गुजरात की टीम ने 18 पॉइंट्स पर क्वालीफाई किया है. गुजरात की टीम को अंत के दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते वो नंबर 1 से फिसलकर नंबर 3 पर पहुँच गए थे. जबकि मुंबई की टीम ने 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है.
क्वालीफ़ायर में हुई बारिश तो सीधे फाइनल पहुंचेगी पंजाब
वहीँ अगर प्लेऑफ के मैचों की बात करें, तो क्वालीफ़ायर का पहला मैच टेबल टॉपर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुल्लांपुर के महाराज यादविंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जायेगा. अगर इस मैच में बारिश खलल डालती है तो 120 मिनट एक्स्ट्रा दिए जायेंगे ताकि मैच का नतीजा निकल सकें. अगर बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाता है तो कोशिश की जाएगी कि 5-5 ओवर का मैच पूरा कराया जा सकें.
अगर ऐसा भी नहीं होता है तो सुपर ओवर से नतीजा निकालने की कोशिश होगी और अगर बारिश की वजह से नतीजा नहीं निकल पाता है तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जायेगा. इस स्थिति में पंजाब की टीम फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी.
एलिमिनेटर में बारिश होने पर गुजरात खेलेगी क्वालीफ़ायर 2 का मुकाबला
वहीँ अगर एलिमिनेटर मैच जो कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है उसमें बारिश आती है तो उसमें भी सेम प्रोसेस फॉलो किया जायेगा और अगर फिर भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर गुजरात की टीम क्वालीफ़ायर 2 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
Also Read: भारतीय फैंस में छायी खुशी की लहर, दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास से यू-टर्न
क्वालीफ़ायर 2 में बारिश हुई तो बैंगलोर को होगा फायदा
क्वालीफ़ायर 2 गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जायेगा, जिसके लिए बीसीसीआई ने रिजर्व डे रखा है ताकि नतीजा निकल सकें लेकिन फिर भी बारिश आती है तो फिर सेम प्रोसेस को लागू किया जायेगा और मैच नहीं होने की स्थिति में बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुँच जाएगी.
फाइनल में हुई बारिश तो पंजाब जीत सकती हैं पहली आईपीएल ट्रॉफी
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में होना है. बारिश की स्थिति की वजह से पंजाब और बैंगलोर की टीम ही फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल मुकाबले के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन अगर बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है तो फिर पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने की वजह से पंजाब किंग्स को विजेता माना जायेगा और ऐसे में पंजाब की टीम अपना पहला ख़िताब जीत सकती है, जिसकी तलाश उन्हें 18 सालों से है.
श्रेयस की कप्तानी में 10 सालों बाद किया हैं प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
पंजाब की टीम ने इस सीजन के लिए अपनी टीम में काफी बदलाव किये थे. उन्होंने सबसे पहले अपने कोचिंग स्टाफ को सैक किया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को बतौर हेड कोच बनाया गया था. पोंटिंग ने जिम्मेदारी लेते हुए ऑक्शन में अच्छी टीम बनाई थी. उन्होंने आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर को ऑक्शन में खरीदा था और उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनकी कप्तानी में पंजाब ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते पंजाब ने एक दशक के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था.
अगर पंजाब इस बार टॉफी जीतती है तो उनका ये निर्णय सही साबित होगा और कोलकता की टीम को हमेशा के लिए मलाल रहेगा कि उन्होंने आईपीएल विनिंग कप्तान को क्यों जाने दिया.
श्रेयस की कप्तानी में कोलकता की टीम ने 10 सालों के बाद ट्रॉफी जीती थी लेकिन उस खिताबी जीत में श्रेयस अय्यर को कोई भी क्रेडिट नहीं दिया गया था जिसके चलते उन्होंने टीम छोड़ने का निर्णय किया था और अब वो दिखा रहे हैं कि उनकी कप्तानी की वजह से कोलकता की टीम ने ट्रॉफी जीती थी. इस बार श्रेयस के जाने से टीम प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पायी थी.