Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 के लिए RCB की पूरी टीम आई सामने, पाटीदार(कप्तान), कोहली, जितेश, भुवनेश्वर, क्रुणाल…..

IPL 2026 के लिए RCB की पूरी टीम आई सामने, पाटीदार(कप्तान), कोहली, जितेश, भुवनेश्वर, क्रुणाल.....

RCB Squad For IPL 2026: आईपीएल 2026 में एक बार फिर से सभी की नजर डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर होगी। आरसीबी ने 17 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आईपीएल का खिताब 18वें सीजन में जीता था और अब उसके सामने आगामी सीजन में इसे बचाने की चुनौती होगी।

अपने खिताब की रक्षा करने के लिए आरसीबी ने भी कमर कस ली है और उसने आईपीएल 2026 के लिए अपना स्क्वाड तैयार कर लिया है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल हैं।

RCB ने रजत पाटीदार पर फिर कप्तानी के लिए दिखाया भरोसा!

IPL 2026 के लिए RCB की पूरी टीम आई सामने, पाटीदार(कप्तान), कोहली, जितेश, भुवनेश्वर, क्रुणाल.....

आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी को रिलीज कर दिया था। तब माना जा रहा था कि शायद विराट कोहली फिर से कप्तानी संभालेंगे या फिर केएल राहुल की बेंगलुरु में कप्तान के रूप में वापसी होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद, फ्रेंचाइजी ने घरेलू क्रिकेट में अपनी कप्तानी से अच्छा करने वाले युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार पर अपना भरोसा जताया, जो पिछले कुछ सीजन से एक खिलाड़ी के रूप में आरसीबी के साथ हैं

आरसीबी (RCB) का रजत पाटीदार को कप्तान बनाना मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ और उनकी अगुवाई में टीम ने आईपीएल का टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया। अब एक बार फिर से पाटीदार को ही टीम अपना कप्तान बना सकती है और उनके नेतृत्व में आरसीबी दोबारा आईपीएल टाइटल जीत का स्वाद चखना चाहेगी।

इन खिलाड़ियों का मुख्य चेहरों के रूप में RCB के स्क्वाड में नजर आना लगभग पक्का

आईपीएल 2026 में एक बार फिर से हमें विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वाड में नजर आ सकते हैं। कोहली ने अभी तक आईपीएल में सिर्फ इसी टीम के लिए खेला है और अगले सीजन के लिए भी उनके इसी से जुड़े रहने की उम्मीद है। वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर फिल साल्ट ने अपने डेब्यू सीजन में आरसीबी के लिए जमकर धमाल मचाया और उनके आईपीएल के 19वें सीजन में भी इसी टीम के साथ नजर आने की पूरी उम्मीद है।

कोहली और साल्ट के अलावा, विकेटकीपर जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी टीम अपने साथ बनाए रख सकती है। इन सभी ने आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 में अहम भूमिका निभाई थी।

घरेलू क्रिकेट के कुछ युवा भी RCB के स्क्वाड में हो सकते हैं शामिल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले सीजन कई घरेलू क्रिकेट के सितारों को शामिल किया था। वहीं, कुछ खिलाड़ी अलग-अलग राज्य में होने वाली टी20 लीग में धमाल मचाकर आए थे। ऐसे ही खिलाड़यों को इस बार भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है। लेग स्पिनर सुयश शर्मा भले ही टीम इंडिया के लिए ना खेले हों लेकिन उन्होंने अपनी फिरकी से लगातार प्रभावित किया है और इसी वजह से आरसीबी उन्हें अपने साथ रख सकती है।

विस्फोटक बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को भले ही आईपीएल 2025 में डेब्यू का मौका ना मिला हो लेकिन उन्हें इस सीजन भी यह चैंपियन टीम अपने ही स्क्वाड में शामिल रहने दे सकती है। स्वप्निल सिंह, मनोज भांडगे और रसिख दार जैसे युवा भी स्क्वाड में नजर आ सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को RCB कर सकती है रिलीज

आईपीएल 2026 से पहले मिनी ऑक्शन भी होना है, जिसके कारण कई टीमों को अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आरसीबी भी अपने कुछ कमजोर कड़ी वाले खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जो योजना के मुताबिक टीम में फिट नहीं बैठते हैं। इन खिलाड़ियों में मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडीक्कल, जैकब बेथेल, लुंगी एनगीडी, नुवान तुषार, मोहित राठी और अभिनंदन सिंह शामिल हैं।

IPL 2026 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का संभावित स्क्वाड

रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, स्वप्निल सिंह, मनोज भांडगे और रसिख दार

FAQs

IPL 2026 के लिए RCB की कप्तानी कौन कर सकता है?
IPL 2026 के लिए RCB की कप्तानी रजत पाटीदार कर सकते हैं।
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि क्या है?
IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन(कप्तान), बाबर, रिजवान, फखर…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!