आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और ये टीम इस वक्त अंकतालिका के दूसरे स्थान पर काबिज है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी के दौरान कई खतरनाक खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया था और इसी वजह से टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के हवाले से यह खबर आई है कि, टीम के एक दिग्गज ने अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देने का फैसला कर लिया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं कि, आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) ने इस दिग्गज को बीच सीजन में जाने की अनुमति कैसे दी।
RCB का दिग्गज बना पाकिस्तान का कोच

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के प्रदर्शन को देखकर सभी समर्थक बेहद ही खुश हो रहे थे। ये सोच रहे थे कि, इस मर्तबा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम खिताब को भी अपने नाम कर सकती है। लेकिन इसी के साथ ही यह भी खबर आई है कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम के एक दिग्गज से टीम का साथ छोड़ अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच बनने का फैसला किया है।
Mike Hesson will take charge as Pakistan’s new white-ball coach https://t.co/Zhsmx04IuB pic.twitter.com/Rggt5qSRvr
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 13, 2025
इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की स्क्वाड का कोई मौजूदा खिलाड़ी बाहर नहीं हुआ है बल्कि टीम के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बन गए हैं।
इस दिन से पद संभालेंगे माइक हेसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के पूर्व निर्देशक माइक हेसन के बारे में यह कहा जा रहा है कि, पाकिस्तान सुपर लीग के समाप्ति के बाद से ही ये टीम के साथ मुख्य कोच की भूमिका में नजर आएंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये आकिब जावेद को रिप्लेस करने जा रहे हैं। आकिब जावेद को पीसीबी मैनेजमेंट के द्वारा गैरी क्रिस्टन की जगह पर कोच नियुक्त किया गया था।
इसे भी पढ़ें – टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक पांड्या ने रखी शर्त! इसे पूरा करने पर ही सफेद जर्सी पहनेगा यह हरफनमौला खिलाड़ी
गैरी क्रिस्टन को टी20 वर्ल्डकप के ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कोच नियुक्त किया गया था लेकिन महज कुछ ही शृंखलाओं के बाद इन्हें इनके पद से हटा दिया गया था। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, माइक हेसन को लिमिटेड ओवर की क्रिकेट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा कोच नियुक्त किया गया है।
बेहद ही शानदार है माइक हेसन का अनुभव
पूर्व कीवी खिलाड़ी माइक हेसन को साल 2012 में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का कोच नियुक्त किया गया था और ये साल 2018 तक इस पद पर बने हुए थे। इनकी कोचिंग में आने के बाद ही न्यूजीलैंड के क्रिकेट में सुधार हुआ था और साल 2015 के वर्ल्डकप में कीवी टीम फाइनलिस्ट बनी थी। इसके साथ ही घर के बाहर भी टीम के प्रदर्शन में सुधार हुआ था। इसके बाद साल 2019 में इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा निर्देशक बनाया गया था।
इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए भारत की यंग 15 सदस्यीय टीम इंडिया टीम इंडिया फिक्स! 13 कुवांरे खिलाड़ी, सिर्फ 2 शादीशुदा