RCB vs KKR LIVE BLOG:रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच IPL 2025 58th MATCH चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन बीच में विलेन बन गई और मैच को रद्द करना पड़ा। इसी के साथ पॉइंट्स बंटे और बेंगलुरु के 17 अंक हुए, तो कोलकाता के 12 अंक। इसी के साथ कोलकाता प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है जबकि बेंगलुरु के पास मौका है कि वो बचे हुए मैचों को जीत कर क्वालीफाई कर सकती है।
RCB vs KKR LIVE BLOG UPDATES
RCB vs KKR LIVE BLOG: रद्द हुआ मैच
काफी देर तक जब बारिश नहीं रुकी तो अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया और अब पॉइंट्स दोनों टीमों में बंट गए हैं।
RCB vs KKR LIVE BLOG: क्या हो पाएगा 5 ओवर का भी मैच?
9.59pm: बारिश अभी भी जारी है और 5 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10.56 बजे है। देखते हैं क्या होता है?
RCB vs KKR LIVE BLOG: RCB कब निश्चित तौर पर क्वालिफाई करेगी?
- अगर PBKS या DC में से कोई एक भी मैच हारता है, तो
- RCB प्लेऑफ में पहुंच जाएगी!
RCB vs KKR LIVE BLOG: RCB कैसे बाहर हो सकती है?
- अगर GT और MI के 18 या उससे ज़्यादा पॉइंट्स हो जाएं
- और PBKS, DC और RCB के बीच नेट रन रेट (NRR) पर टाई हो जाए
- इसके लिए ज़रूरी है:
- PBKS और DC कल जीतें
- फिर DC, PBKS को हराए
- और MI अपने दोनों मैच जीत ले
RCB vs KKR LIVE BLOG: अगर आज का मैच रद्द हुआ तो
- KKR का बाहर होना तय
- RCB के पास 17 पॉइंट्स हैं – सीधे क्वालिफाई कर सकती है।
RCB vs KKR LIVE BLOG
9.45 pm: कुछ नया नहीं है। बारिश तेज हो रही है। लगता है मैच रद्द होगा।
RCB vs KKR LIVE BLOG
9.22 pm: बारिश अभी भी हो रही है और अब ओवर्स घटने शुरू भी हो गए हैं।
RCB vs KKR LIVE BLOG
8.52pm: बारिश थोड़ी धीमी हुई थी लेकिन एक बार फिर इसने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। देखते हैं आगे क्या होता है!
RCB vs KKR LIVE BLOG
8.26pm: बारिश थोड़ी धीमी हुई है लेकिन अभी रुकी नहीं है। हालांकि, फैंस काफी उत्सुक हैं और RCB…RCB के नारे लगा रहे हैं।
RCB vs KKR LIVE BLOG
7.40pm: अब बारिश काफी तेज़ हो गई है, हालांकि, अभी ओवर कम होने से पहले कुछ समय है, जो रात 8.45 बजे से शुरू होगा। पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10.56 बजे है।
RCB vs KKR LIVE BLOG
7.30pm: अभी भी वही नज़ारा है। बारिश तेज हो रही है, जबकि फैंस काफी उत्सुक हैं और वो कोहली को सम्मान देने के लिए टेस्ट जर्सी पहनकर आए हैं क्योंकि विराट ने हाल में ही टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लिया है।
RCB vs KKR LIVE BLOG
7 PM: टॉस का वक़्त हो चुका है लेकिन चिन्नास्वामी में इस समय भारी बारिश हो रही है। इसलिए टॉस में देरी है।
RCB vs KKR LIVE BLOG
IPL 2025 का टूर्नामेंट फिर से शुरू हो गया है जो भारत-पाकिस्तान युद्ध के कारण रुक गया था। अब उम्मीद है 2.0 वर्जन में फैंस का रोमांच दोगुना जरूर होगा।