RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच 58वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकता नाईट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला जायेगा. इस सीजन दोनों टीमें पहली बार आमने सामने आएँगी. लेकिन इस बार पॉइंट्स टेबल में दोनों टीमों की परिस्थिति काफी समान देखने को मिल रही है.
कोलकता नाईट राइडर्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में नंबर 6 पर है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे नंबर पर है. तो चलिए जानते हैं कि बैंगलोर और कोलकता (RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI) के मैच को कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.
RCB vs KKR: पिच रिपोर्ट
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच ये मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जायेगा. चिन्नास्वामी की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है और यहाँ पर पूरे मैच के दौरान पिच पर ज्यादा कुछ बदलाव देखने को नहीं मिलता है.
लेकिन इस सीजन पिच पर पहली पारी में गेंदबाजों के लिए काफी मदद देखने को मिल रही है जिसके चलते इस बार सिर्फ 5 मैचों में 2 बार 200 से ज्यादा का आंकड़ा देखने को मिला है और उसका भी पीछा नहीं किया गया है.
एवरेज स्कोर | 173 |
चेस करते हुए जीत | 54 |
हाईएस्ट स्कोर | 287 |
लोवेस्ट स्कोर | 62 |
औसत रन प्रति विकेट | 28 |
पिच | बैटर फ्रेंडली |
RCB vs KKR: वेदर रिपोर्ट
इस मैच के मौसम की बात की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 31 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय तापमान 21 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये ज्यादा रहने वाली है जो कि 53 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार भी है लेकिन हवा की रफ़्तार भी धीमी होने वाली है.
यहाँ पर हवा की रफ़्तार 11 किमी/ घंटा से चलने वाली है और बारिश के चांस 67 प्रतिशत तक है.इस मैच में बारिश से प्रभावित होने की सम्भावना काफी ज्यादा है. आईएमडी की वेदर रिपोर्ट के मुताबिक बैंगलोर में येलो अलर्ट जारी किया है.
तापमान | 29 °C |
हुमिडीटी | 53 |
मौसम |
बादल छाये रह सकते है
|
बारिश | आसार है |
हवा की रफ़्तार | 12 KM/H |
RCB vs KKR: टॉस प्रेडिक्शन
टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी. क्योंकि ड्यू के बाद चेस करना आसान हो जाता है.
Toss Winner |
Might Opt to Bowl
|
पॉवरप्ले स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 50- 55 रन (कोलकता के लिए)
50 – 55 रन (बैंगलोर के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 90-95 (बैंगलोर का स्कोर)
95-100 (कोलकता का स्कोर)
(10-16) ओवर = 140-145 (कोलकता का स्कोर)
135-145 (बैंगलोर का स्कोर)
Also Read: Rajasthan Royals को झटका! कोच और स्टार खिलाड़ी ने IPL 2025 में वापसी से किया इनकार
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 190-200 (कोलकता पहले खेलेगी)
180-190 (बैंगलोर पहले खेलेगी)
कोलकता नाईट राइडर्स का स्क्वॉड-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, स्पेंसर जॉनसन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
KKR vs RCB: HTH
KKR | RCB | |
35 | Matches | 35 |
20 | Won | 15 |
15 | Lost | 20 |
0 | No Result | 0 |
RCB vs KKR: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- विराट कोहली
30 Plus Runs- अजिंक्य रहाणे
30 Plus Runs- सुनील नरेन
Below 30 Runs- रहमानुल्लाह गुरबाज
Below 30 Runs- क्रुणाल पांड्या
Below 30 Runs- मयंक अग्रवाल
RCB vs KKR: बेस्ट गेंदबाज
2 या 2 Plus Wicket- वरुण चक्रवर्ती
2 या 2 Plus Wicket- भुवनेश्वर कुमार
2 या 2 Plus Wicket- हर्षित राणा
Below 2 Wicket- सुयश शर्मा
Below 2 Wicket- वैभव अरोड़ा
Below 2 Wicket- सुनील नरेन
कोलकता नाईट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमान पॉवेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, चेतन साकरिया, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर- वैभव अरोड़ा
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, स्वस्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, जैकब बेथल, रोमरिओ शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
RCB vs KKR: Injury Update
कोलकता नाईट राइडर्स की टीम में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एनरिक नोर्त्जे अभी चोटिल चल रहे है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में कप्तान रजत पाटीदार चोटिल चल रहे है और उनकी जगह पर जितेश शर्मा कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
RCB vs KKR: Benched Players
कोलकता नाईट राइडर्स के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, क्विंटन डिकॉक, एनरिक नॉर्टजे, मयंक मारकंडे, रहमानुल्लाह गुरबाज़, स्पेंसर जॉनसन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, रजत पाटीदार, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम डार, स्वप्निल सिंह
RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI
मैच विनर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकता नाईट राइडर्स के बीच मैच प्रेडिक्शन की बात करें, तो इस मैच में कोलकता नाईट राइडर्स के जीतने के चांस ज्यादा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के कई विदेशी प्लेयर्स अब आईपीएल खेलने वापस नहीं आ रहे है जिसके चलते उनकी टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है.
आरसीबी की टीम ने इस बार आईपीएल में अभी तक अच्छा प्रदर्शन इसलिए किया है क्योंकि वो इस बार अच्छा कॉम्बिनेशन बनाने में सफल हुए थे लेकिन आईपीएल के बीच में स्थगित होने से उन के प्लेयर वापस अब अपने अपने देश चले गए है और उनका दोबारा लौटना मुश्किल है. जबकि कोलकता के लगभगस अभी प्लेयर्स अवेलेबल है और उन्होंने अब अपना कॉम्बिनेशन भी ढूंढ लिया है जिसके चलते अब वो इस मैच में जीत सकती है.
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में कोलकता नाईट राइडर्स की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.