RCB vs SRH LIVE BLOG: लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वायपेयी इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2025 65th MATCH खेला जा गया जहाँ बेंगलुरु की उम्मीदों को झटका लगा है। RCB ये मैच जीतकर पहले पायदान पर जाना चाहती थी लेकिन अब उसे नुकसान हुआ है और वो तीसरे स्थान पर आ गई है।
अब इस टीम के पास सिर्फ एक मौका है। लखनऊ के खिलाफ इसी मैदान पर मैच जीत गई तो इस टीम के 19 अंक होंगे और उम्मीद यही होगी कि RCB टॉप 2 में जगह बना ले। वहीं, हैदराबाद का आखिरी मैच कोलकाता से है और वो भी ऐसी ही जीत के साथ टूर्नामेंट को खत्म करना चाहेंगी।
बता दें कि इस मैच (RCB vs SRH LIVE BLOG) में SRH ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए। इसमें ईशान के 94 रन शामिल थे। जवाब में कोहली-साल्ट ने अच्छी शुरुआत दी लेकिन दोनों के आउट होने के बाद मामला गड़बड़ हुआ और 19.5 ओवर में RCB 189 रन पर ढेर हो गई।
RCB vs SRH LIVE BLOG LIVE UPDATES
RCB vs SRH LIVE BLOG: खत्म हुआ खेल
इसी के साथ अब खेल खत्म हो चुका है। अब देखना होगा कि अगले मैच में RCB कम बैक करती है या नहीं।
RCB vs SRH LIVE BLOG: पैट कमिंस ने पलटा खेल
18.1 में पैट कमिंस ने भुवी को बोल्ड किया, फिर 18.4 में क्रुणाल हिट विकेट हुए और 8 रन पर आउट हुए। यही से खेल पलटा और इसके बाद आखिरी ओवर में हर्षल ने दयाल को आउट कर, बेंगलुरु को ढेर कर दिया। पूरी टीम 19.5 ओवर में 189 रन ही बना पाई।
RCB vs SRH LIVE BLOG: टिम डेविड भी आउट
17.4 में मलिंगा ने टिम डेविड को चलता किया। डेविड को हैमस्ट्रिंग की दिक्कत है, फिर भी वो बैटिंग कर रहे थे लेकिन यहाँ वो अपना विकेट बचा नहीं पाए। शॉट मारने गए और क्लासेन ने कैच पकड़ लिया। वहीं, 17.6 में थर्ड मैन से क्रुणाल को चौका मिला।
RCB vs SRH LIVE BLOG: क्रुणाल को चौका मिला
16.6 में क्रुणाल ने जितेश की गेंद पर चौका बटोरा। एक्स्ट्रा कवर की दिशा से ये बाउंड्री आई। उम्मीद कम है कि RCB मैच जीत पाएगी।
RCB vs SRH LIVE BLOG: एक और झटका बेंगलुरु को
16.2 में जितेश शर्मा उनादकट का शिकार बने। बड़ा शॉट मारने गए लेकिन बाउंड्री पर अभिनव मनोहर ने बेहतरीन कैच पकड़ा। 24 रन बनकर आउट हुए।
RCB vs SRH LIVE BLOG: चौका के बाद विकेट मिला
15.1 में मलिंगा की गेंद पर पाटीदार ने चौका जड़ा और इसी ओवर में 15.4 में मलिंगा ने पाटीदार-जितेश की जोड़ी टूटी। पाटीदार रन आउट हुए। वो रन आउट हुए 18 रन पर जबकि 15.6 में शेफर्ड का विकेट मिला। उन्होंने शॉट मलिंगा के हाथों में ही मार दिया और कैच आउट हुए। बिना खाता खोले लौटे पवेलियन।
RCB vs SRH LIVE BLOG: जितेश ने बनाई महफ़िल
13.1 में उनादकट थे और जितेश शर्मा को डीप मिडविकेट से चौका मिला। अभिषेक ने थोड़ी मुस्तैदी दिखाई होती, तो शायद ये कैच होता। वहीं, 13.2 में कवर की दिशा से छक्का बटोरा।
RCB vs SRH LIVE BLOG: पाटीदार का चौका
12.1 में हर्षल पटेल की गेंद पर पाटीदार को चौका मिला। गेंद गैप में गई और अभिषेक से गलती हुई। खामियाजा ये हुआ कि चौका मिल गया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: फिल साल्ट का विकेट गिरा
11.2 में पैट कमिंस गेंदबाज थे और सामने थे फिल साल्ट। बड़ा शॉट मारने गए थे लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं हुई और हर्षल पटेल ने आसान सा कैच पकड़। 62 रन बनाकर आउट। वहीं, 11.3 में जितेश शर्मा आए और आते ही कमिंस को थर्ड मैन की दिशा से छक्का जड़ा।
RCB vs SRH LIVE BLOG: मयंक अग्रवाल का विकेट
10.4 में मयंक अग्रवाल नितीश रेड्डी का शिकार बने। गुड लेंथ डिलीवरी थी, आगे शॉट मारना चाहते थे लेकिन गेंद कीपर ईशान के पास बल्ले का किनारा लेकर चली गई। 11 रन बनाकर आउट। वहीं, 10.6 में साल्ट ने एक छक्का जड़ दिया। स्लॉट के इरादे कुछ और ही लग रहे हैं।
RCB vs SRH LIVE BLOG: साल्ट का अर्धशतक
9.4 में मलिंगा की गेंद पर साल्ट ने चौका बटोरा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। गज़ब बल्लेबाजी कर रहे हैं। ये रहे तो RCB मैच जीत जाएगी।
RCB vs SRH LIVE BLOG: साल्ट-अग्रवाल मचा रहे महफ़िल
कोहली के आउट होने के बाद साल्ट ने मोर्चा संभाला। 7.1 में हर्षल को चौका जड़ा। फिर 7.4 में मयंक ने बाउंड्री बटोरी जबकि आखिरी गेंद पर मिड ऑफ़ के ऊपर से स्लॉट को छक्का मिला। फिर 8.2 में हर्ष दुबे को भी नहीं छोड़ा और मिड विकेट से छक्का हासिल किया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: शोर के बाद सन्नाटा
6.4 में जब फिल साल्ट ने छक्का जमाया, तो शोर काफी तेज हुआ लेकिन 6.6 में हर्ष दुबे ने कोहली को चलता कर सन्नाटा पसरवा दिया। रूम बनाने की कोशिश थी लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर अभिषेक ने कैच पकड़ लिया। 43 रन बनाकर कोहली आउट।
RCB vs SRH LIVE BLOG: मलिंगा की पिटाई हो गई
कोहली-साल्ट ने मिलकर ईशान मलिंगा का भूत उतार दिया। 5.1 में कोहली ने छक्के से स्वागत किया। फिर 5.3 में स्लॉट ने जख्मों पर नमक छिड़का। स्लॉट की गेंद से चौका बटोरा। फिर 5.5 में पेस का इस्तेमाल किया और डीप बैकवर्ड पॉइंट से छक्का जड़ा। इस ओवर से 17 रन आए।
RCB vs SRH LIVE BLOG: कोहली का स्मार्ट शॉट, तो साल्ट का प्रहार
4.2 में कोहली ने बहुत ही स्मार्ट शॉट खेला। खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन तुरंत गेंद को पढ़ा की स्लो बाउंसर है, तो कवर पॉइंट की ओर गेंद को धकेल दिया और चौका बटोरा। इसके बाद 4.4 में साल्ट ने करारा प्रहार उनादकट पर किया और शार्ट फाइन से चौका बटोरा और RCB के 50 रन पूरे।
RCB vs SRH LIVE BLOG: बैक टू बैक चौका
विराट ने हर्षल की पिटाई कर दी। 3.2 में कवर पॉइंट की तरफ से चौका बटोरा और फिर 3.3 में मिड ऑफ़ की दिशा से चौका जड़ा। कमाल की बैटिंग!
RCB vs SRH LIVE BLOG: कोहली मचा रहे धमाल
1.2 में कोहली ने उनादकट को मिडऑफ से चौका बटोरा। फिर 2.1 में कमिंस आए और उनकी गेंद पर चौका मिला। ये कैच हो सकता था, रेड्डी से गलती हुई। इसके बाद 2.4 में कोहली ने फ्लिक किया और यहाँ उन्हें बाउंड्री मिली।
RCB vs SRH LIVE BLOG: बेहतरीन शुरुआत बेंगलुरु की
0.2 में पैट कमिंस की गेंद पर कोहली क प्रकोप दिया। विराट ने बैकवर्ड पॉइंट की तरफ से चौका बटोर लिया। इसके बाद 0.5 में लेग बाई की ओर से चौका मिला। क्रीज पर फिल साल्ट थे, गेंद उनके हेलमेट को लगकर चौके की तरफ गई।
RCB vs SRH LIVE BLOG: बेंगलुरु की पारी शुरू
232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए बेंगलुरु तैयार है। क्रीज पर विराट कोहली और फिल साल्ट आ चुके हैं।
RCB vs SRH LIVE BLOG: आखिरी ओवर का ऐसा रहा हाल
19.4 में ईशान किशन ने यश दयाल को चौका जड़ा। ये कैच आउट ही था लेकिन शेफर्ड गेंद तक पहुँच ही नहीं पाए। वहीं, 19.5 में ईशान ने छक्का जमाया। लॉन्ग ऑफ़ से आधा दर्जन रन अपने नाम किया लेकिन अपने शतक को पूरा नहीं कर पाए। अगली गेंद पर एक रन मिला और हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए।
RCB vs SRH LIVE BLOG: पैट कमिंस ने घूमाया बल्ला
18.5 में नगिदी की गेंद पर पैट कमिंस ने बल्ला घुमाया और छक्का बटोरा। स्लोवर बैक और लेंथ गेंद थी और पैट ने डीप स्क्वायर लेग की ओर से छक्का बटोर लिया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: ईशान की गज़ब बैटिंग
17.2 में गज़ब की टाइमिंग की और भुवी की गेंद पर ईशान ने चौका बटोरा। फिर 17.5 में अपना तूफानी अवतार दिखाया। फुल टॉस गेंद को सीधे दर्शकों के बीच भेजा और छक्का बटोरा। पंत की याद आ गई क्योंकि शॉट खेलने समय बल्ले से एक हाथ छूट भी गया था।
RCB vs SRH LIVE BLOG: ईशान का प्रकोप, लेकिन मनोहर को झटका
16.4 में शेफर्ड को ईशान किशन ने छक्का जड़ अपना प्रकोप दिखाया ही था कि 16.6 में हैदराबाद को एक और झटका लगा। शेफर्ड ने मनोहर का विकेट निकाला। गेंद ऊपर बहुत गई थी लेकिन साल्ट के हाथों से नहीं बच पाई और मनोहर को जाना पड़ा। 12 रन बनाकर आउट हुए।
RCB vs SRH LIVE BLOG: मनोहर ने मारा छक्का
15.3 में भुवनेश्वर थे, और उनके सामने अभिनव मनोहर थे। ख़राब डिलीवरी थी लेकिन और मनोहर ने इसे दर्शकों के पास भेज दिया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: स्लो बाउंसर और आउट
14.2 में रोमारियो शेफर्ड ने नितीश कुमार रेड्डी को चलता किया। स्लो बाउंसर गेंद थी, बल्ले को लगी और सीधा क्रुणाल पांड्या के हाथों में गेंद चली गई। 4 रन बनाकर आउट।
RCB vs SRH LIVE BLOG: ईशान किशन का अर्धशतक पूरा
13.1 में क्रुणाल की गेंद पर ईशान ने 2 रन लिया और अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद 13.5 में एक कड़क शॉट उन्होंने जड़ा और चौका बटोरा।
RCB vs SRH LIVE BLOG: एक और चौका ईशान के बल्ले से
12.3 में नगिदी थे। गेंद जैसे उनके पाले में आई, उन्होंने सीधा बल्ला घुमाया और गेंद को बाउंड्री की ओर भेज दिया और चौका अपने नाम किया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: पांड्या पिटे भी, विकेट भी निकाला
11.1 में ईशान किशन ने क्रुणाल पांड्या का स्वागत छक्के से किया। डीप मिड विकेट से आधा दर्जन रन अपने नाम किया। फिर 11.3 में अनिकेत ने फुल टॉस गेंद को छक्के के लिए भेजा लेकिन 11.4 में वो कैच आउट हुए। गेंद बल्ले पर ठीक से आई नहीं और भुवी ने अच्छा कैच पकड़ा। 26 रन बनाकर आउट।
RCB vs SRH LIVE BLOG: अनिकेत का तांडव
आज अनिकेत वर्मा ने सुयश शर्मा को आड़े हाथ ले लिया। 10.2 में लॉन्ग ऑफ़ से छक्का बटोरा। फिर 10.5 में डीप मिड विकेट से चौका बटोरा जबकि 10.6 में लॉन्ग ऑफ़ से आधा दर्जन रन अपनी झोली में डाल लिया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: तूफानी सिक्स
9.3 में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर ईशान ने बल्ला घुमाया और तूफानी छक्का जड़ा। ईशान धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ा रहे हैं। डिलीवरी शार्ट थी और बल्लेबाज ने इसे डीप स्क्वायर लेग की ओर से छक्का जड़ा।
RCB vs SRH LIVE BLOG: बेहतरीन बल्लेबाजी, लेकिन विकेट भी मिला
8.1 और 8.2 में सुयश शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और इन दोनों ही गेंदों पर ईशान किशन ने चौका जड़ा। फिर बारी आई क्लासेन की। 8.4 में उन्होंने बाउंड्री बटोरी लेकिन अगली ही गेंद पर वो सुयश का शिकार बने। बड़ा शॉट मारने गए थे लेकिन शेफर्ड ने कैच पकड़ा। 24 रन पर आउट हुए।
RCB vs SRH LIVE BLOG: क्लासेन-ईशान बरसा रहे चौके-छक्के
5.4 में नगिदी को ईशान ने चौका जड़ा। फिर इसी ओवर में छठी गेंद पर क्लासेन ने छक्का जमा दिया। इसके बाद 6.3 में चौका और फिर 6.4 में छक्का बटोरा। दो ओपनर अभी आउट हुए हैं और उसके बाद इतना बेख़ौफ़ खेलना ये बताता है कि दोनों अलग मूड में हैं।
RCB vs SRH LIVE BLOG: हेड भी लौटे पवेलियन
4.2 में भुवी ने बहुत बड़ी ख़ुशी RCB फैंस को दी। बैक ऑफ़ लेथ डिलीवरी थी, और यहाँ ट्रेविस हेड बड़ा शॉट मारने के चक्कर में आउट हुए और एक आसान सा कैच शेफर्ड को थमा बैठे। 17 रन पर हुए आउट।
RCB vs SRH LIVE BLOG: हेड-अभिषेक ने बोला धावा, लेकिन झटका भी लगा
लुंगी नगिदी गेंदबाजी के लिए आए। पहले पिटे, फिर विकेट भी निकाला। हेड-अभिषेक ने तो धावा ही बोल दिया था इस ओवर में। 3.1 में हेड ने चौका जड़ा। 3.3 में फिर अभिषेक ने छक्का जड़ा। 3.5 में अभिषेक ने चौका बटोरा लेकिन 3.6 में अभिषेक आउट हुए। फिल साल्ट ने बाउंड्री पर कैच पकड़ा। 34 रन बनाकर आउट।
RCB vs SRH LIVE BLOG: एक मजेदार ओवर
यश दयाल गज़ब कूटे गए। 2.2 में दयाल को अभिषेक शर्मा ने चौका जड़ा। इसकी अगली गेंद पर दयाल ने रिव्यू की अपील की ताकि विकेट के पीछे कैच पता चल सके लेकिन तभी अंपायर ने नो बॉल का इशारा कर दिया। फिर 2.4 में बैक ऑफ़ लेंथ डिलीवरी पर छक्का लगा दिया।
RCB vs SRH LIVE BLOG: काउंटर अटैक हुआ
1.1 में सबसे पहले ट्रेविस हेड ने भुवी की गेंद पर चौका बटोरा। पैड्स पर थी बिल्कुल गेंद। इसके बाद 1.4 में अभिषेक शर्मा ने मिड ऑफ़ की तरफ से चौका बटोरा और फिर 1.5 में डीप मिड विकेट की तरफ से छक्का बटोरा।
RCB vs SRH LIVE BLOG: चौके से हेड ने खोला खाता
0.2 यश दयाल की गेंद। सामने ट्रेविस हेड, वाइड आउट साइड स्टंप गेंद थी और सीधा चौका मिला। अच्छी बल्लेबाजी
RCB vs SRH LIVE BLOG: बेंगलुरु की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
RCB vs SRH LIVE BLOG: हैदराबाद की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
इम्पैक्ट प्लेयर: मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह।
RCB vs SRH LIVE BLOG: पहले गेंदबाजी करेगी बेंगलुरु
सिक्का बेंगलुरु के पक्ष में गिरा और कप्तान जितेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वो RCB के लिए पहली बार कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले वो पंजाब किंग्स में कप्तानी कर चुके हैं। उस समय भी विपक्ष में SRH ही थी।
पाटीदार बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेलेंगे पडीक्कल की जगह मयंक अग्रवाल आए हैं। वहीं, पैट ने बताया कि SRH में तीन बदलाव हैं। ट्रेविस हेड वापस आए हैं। साथ ही अभिनव और उनादकट की भी वापसी हुई है।
RCB vs SRH LIVE BLOG: क्या कप्तान पाटीदार नहीं खेलेंगे?
एक बड़ा झटका RCB को लगता दिख रहा है। टॉस के लिए रजत पाटीदार की जगह जितेश शर्मा आए हैं। अब देखना होगा कि क्या वो इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आते हैं क्योंकि पाटीदार के चोटिल होने की खबर पहले आ चुकी थी।
Also read: 24 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘बस बहुत खेल लिया….’