RCB vs SRH Match Prediction: आईपीएल 2025 का कारवां अब अपने सफर के अंतिम चरण की और अग्रसर हो चुका है. आईपीएल 2025 का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की सभी टीमों का निर्धारण हो गया है जिस वजह से इस मैच का महत्व इतना ज्यादा नहीं है.
लेकिन बैंगलोर के नजरिये से ये मैच काफी जरुरी है क्योंकि अगर वो टॉप टू में क्वालीफाई करती है तो उन्हें फाइनल में पहुँचने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलेगा जबकि हैदराबाद की टीम उनका खेल बिगाड़ने के इरादे से उतरेगी. तो चलिए जानते हैं कि हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH Match Prediction) के मैच में कौन सी टीम जीत दर्ज कर सकती है.
RCB vs SRH: पिच रिपोर्ट
बैंगलोर और हैदराबाद का मैच पहले बेंगलुरु में होना था लेकिन वहां बारिश को देखते हुए मैच को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है. बैंगलोर और हैदराबाद के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा. लखनऊ के इस मैदान की पिच की बात करें, तो इस पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और यहाँ की साइड बाउंड्री भी लंबी है जिसका फायदा गेंदबाज अपने हक में उठाते है.
यहाँ की पिच धीमी होती है इसलिए यहाँ पर बड़े शॉट्स लगाने आसान नहीं होते है. यहां पर हाइ स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते है जबकि एवरेज स्कोर हो देखने को मिलते है। इस मैदान पर लाल मिटटी और काली मिट्टी की पिच है.
लाल मिट्टी की पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते है जबकि काली मिटटी की पिच स्लागीश होती है जहाँ पर ज्यादा बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिलता है. अगर इस मैच में लाल मिट्टी की पिच इस्तेमाल होती है तो ज्यादा रन बनते हुए दिख सकते है और अगर काली मिट्टी की पिच इस्तेमाल होगी तो लौ स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा।
एवरेज स्कोर | 168.2 |
चेस करते हुए जीत | 53% |
हाइएस्ट स्कोर | 235 |
लोएस्ट स्कोर | 121 |
पिच | बोलर फ्रेंडली |
RCB vs SRH: वेदर रिपोर्ट
वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 36 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 26 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल रहने वाली है जो कि लगभग 39 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी धीमी रहने वाली है. जो कि लगभग 14 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है.
तापमान | 36°C |
हुमिडीटी | 39% |
बारिश | आसार नहीं है |
हवा की रफ़्तार | 14 km/h |
RCB vs SRH: HTH
RCB | SRH | |
25 | Matches | 25 |
11 | Won | 13 |
13 | Lost | 11 |
1 | No Result | 1 |
RCB In Lucknow Stadium Record
RCB In Lucknow
|
|
Matches | 1 |
Won | 1 |
Lost | 0 |
No Result | 0 |
SRH In Lucknow Stadium Record
SRH In Lucknow | |
Matches | 2 |
Won | 1 |
Lost | 1 |
No Result | 0 |
सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड 2025
हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025
विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी
RCB vs SRH: स्कोर प्रेडिक्शन
पॉवरप्ले स्कोर- 55- 60 रन (हैदराबाद के लिए)
50-55 रन (बैंगलोर के लिए)
मिडिल ओवर प्रेडिक्शन
10 ओवर स्कोर= 95- 100 (हैदराबाद का स्कोर)
80- 85 (बैंगलोर का स्कोर)
(10-16) ओवर = 135-140 (हैदराबाद का स्कोर)
130-135 (बैंगलोर का स्कोर)
टोटल स्कोर प्रेडिक्शन
टोटल स्कोर- 175-185 (हैदराबाद पहले खेलेगी)
165-175 (बैंगलोर पहले खेलेगी)
RCB vs SRH: बेस्ट बैट्समैन ऑफ़ द मैच
30 Plus Runs- अभिषेक शर्मा
30 Plus Runs- हेनरिच क्लासेन
30 Plus Runs- विराट कोहली
Below 30 Runs- रजत पाटीदार
Below 30 Runs- जितेश शर्मा
Below 30 Runs- ईशान किशन
RCB vs SRH: बेस्ट बॉलर ऑफ़ द मैच
2 या 2 Plus Wicket- भुवनेश्वर कुमार
2 या 2 Plus Wicket- पैट कमिंस
2 या 2 Plus Wicket- हर्षल पटेल
Below 2 Wicket- क्रुणाल पांड्या
Below 2 Wicket- यश दयाल
Below 2 Wicket- जयदेव उनादकट
Also Read: टीम इंडिया को मिला नया रविंद्र जडेजा, टेस्ट क्रिकेट में बनेगा टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अथर्व टाइडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट।
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथल, रोमरिओ शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा
RCB vs SRH: Injury Update
हैदराबाद– हैदराबाद की टीम से अभी तक किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं आई है। जबकि ट्रेविस हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इसलिए इस मैच में भी वो खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.
बैंगलोर- बैंगलोर की टीम से अभी तक किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर नहीं आई है।
RCB vs SRH: इंजरी अपडेट
SRH के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- राहुल चाहर,स्मरण रविचंद्रन, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, वियान मुल्डेर, अथर्व तायदे, सचिन बेबी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बेंच पर बैठे खिलाड़ी- नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, मयंक अग्रवाल, स्वस्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख सलाम डार, स्वप्निल सिंह।
RCB vs SRH Match Prediction
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की बात करें, तो ये मैच बैंगलोर से शिफ्ट किया गया है जो कि आरसीबी के लिए अच्छा है क्योंकि आरसीबी की टीम ने इस साल घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि उनके सामने वो टीम है जिसने घर से बाहर कम ही मैच जीते है लेकिन पिछले मैच में उन्होंने लखनऊ को इसी मैदान पर हराया था और उन्हें पता हैं कि इस ग्राउंड पर कैसे खेलना है.
ये टिपिकल टी20 ग्राउंड नहीं है जहाँ आसानी से बल्लेबाज आये और रन बना दें बल्कि यहाँ पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. बैंगलोर की गेंदबाजी हेज़लवुड ने न होने से कमजोर हो गयी है जबकि हैदराबाद की गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्हें इस मैदान पर खेलने का अनुभव है इसलिए इस मैच में हैदराबाद के जीतने के चांस ज्यादा है.
मैच विनर- सनराइजर्स हैदराबाद
डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.