Posted inIndian Premier League (IPL)

RCB vs SRH Match Preview In Hindi: इस टीम के सिर एक बार फिर सजेगा जीत का सेहरा, जानें कैसी खेलेगी पिच

RCB vs SRH Match Preview in Hindi: This team will once again be crowned with victory, know how the pitch will play

RCB vs SRH Match Preview: आईपीएल 2025 का 65वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH) के बीच खेला जायेगा. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की सभी टीमों क्वालीफाई कर चुकी है जिस वजह से इस मैच का महत्व ज्यादा नहीं है लेकिन बैंगलोर के नजरिये से ये मैच काफी जरुरी है क्योंकि अगर वो टॉप टू में क्वालीफाई करती है तो उन्हें फाइनल में पहुँचने के लिए एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।

इस आर्टिकल में हम हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH Match Preview) के मैच में पिच रिपोर्ट, मौसम और लाइव स्ट्रीमिंग के बारे में जानेंगें.

RCB vs SRH Match Preview: पिच रिपोर्ट

RCB vs SRH Match Preview In Hindi: इस टीम के सिर एक बार फिर सजेगा जीत का सेहरा, जानें कैसी खेलेगी पिच 1

बैंगलोर और हैदराबाद का मैच पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था लेकिन वहां ज्यादा बारिश को देखते हुए मैच को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है. बैंगलोर और कोलकता के बीच मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था. बैंगलोर और हैदराबाद के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जायेगा.

लखनऊ के इस मैदान की पिच की बात करें, तो इस पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद रहती है और यहाँ की साइड बाउंड्री भी लंबी है जिसका फायदा गेंदबाज अपने हक में उठाते है. यहाँ की पिच धीमी होती है इसलिए यहाँ पर बड़े शॉट्स लगाने आसान नहीं होते है. यहां पर हाइ स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते है जबकि एवरेज स्कोर हो देखने को मिलते है।

एवरेज स्कोर 168.2
चेस करते हुए जीत 53%
हाइएस्ट स्कोर 235
लोएस्ट स्कोर 121
पिच बोलर फ्रेंडली

RCB vs SRH: वेदर रिपोर्ट

वहीँ अगर मौसम की जाए, तो यहाँ पर दिन का तापमान 36 डिग्री रहने वाला है. जबकि शाम के समय ये 26 डिग्री तक जा सकता है. वहीँ अगर हुमिडीटी की बात की जाए तो ये नार्मल रहने वाली है जो कि लगभग 39 परसेंट तक रह सकती है. इस मैच में बारिश के आसार न के बराबर है और हवा की रफ़्तार भी धीमी रहने वाली है. जो कि लगभग 14 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकती है.

तापमान 36°C
हुमिडीटी 39%
बारिश आसार नहीं है
हवा की रफ़्तार 14 km/h

RCB vs SRH: HTH

RCB SRH
25 Matches 25
11 Won 13
13 Lost 11
1 No Result 1

बैंगलोर का लखनऊ में प्रदर्शन

RCB In Lucknow
Matches 1
Won 1
Lost 0
No Result 0

हैदराबाद के लखनऊ में आंकड़े

SRH In Lucknow
Matches 2
Won 1
Lost 1
No Result 0

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड 2025

हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, अभिनव मनोहर, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, कामिन्दु मेंडिस, जीशान अंसारी, अथर्व तायदे, सचिन बेबी, अनिकेत वर्मा, स्मरण रविचंद्रन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्क्वॉड 2025

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख सलाम डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, लुंगी एनगिडी, स्वास्तिक चिक्कारा, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी

RCB vs SRH: बैटल ऑफ़ द मैच

विराट कोहली वर्सेस पैट कमिंस

वहीँ अगर इस मैच के बैटल ऑफ़ द मैच को देखें, तो ये विराट कोहली और हैदराबाद के कप्तान कमिंस के बीच देखने को मिल सकता है.ये बैटल ही मैच का नतीजा तय कर सकता है. क्योंकि इस पिच पर बहुत बड़े स्कोर देखने को नहीं मिलते है, और यहाँ की पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आती है इसलिए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाने की जिम्मेदारी कोहली के कंधो पर होगी.

आरसीबी के बाकी बल्लेबाज इस पिच पर संघर्ष कर सकते है क्योंकि उनको चाहिए कि गेंद बल्ले पर अच्छे से आये लेकिन यहाँ ऐसा नहीं होने वाला है. कमिंस और विराट जहाँ भी आमने सामने खेलते है तो वो बैटल काफी रोमांचक होता है. विराट कोहली और पैट कमिंस आईपीएल में अब तक कई बार आ चुके है जिसमें कोहली ने कमिंस की 33 गेंदों में 124.2 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाये है.

हालाँकि कमिंस कोहली को एक बार भी आउट नहीं कर पाए है और न ही कोहली उन्हें डॉमिनेट कर पाए है. इसलिए अगर कमिंस इस मैच में कोहली को आउट करते है तो वो बैंगलोर का टॉप टू का सपना तोड़ सकते है.

Pat Cumins Vs Virat Kohli
Balls 33
Runs 41
Strike Rate 124
Out 0

Also Read: BCCI ने किया इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी-आयुष महात्रे को मिली जगह

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

अथर्व टाइडे, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कमिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट।

इम्पैक्ट प्लेयर- अभिनव मनोहर

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथल, रोमरिओ शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा

RCB vs SRH Match Prediction

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच की बात करें, तो ये मैच बैंगलोर से शिफ्ट किया गया है जो कि आरसीबी के लिए अच्छा है क्योंकि आरसीबी की टीम ने इस साल घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन किया है. जबकि उनके सामने वो टीम है जिसने घर से बाहर कम ही मैच जीते है लेकिन पिछले मैच में उन्होंने लखनऊ को इसी मैदान पर हराया था और उन्हें पता हैं कि इस ग्राउंड पर कैसे खेलना है.

ये टिपिकल टी20 ग्राउंड नहीं है जहाँ आसानी से बल्लेबाज आये और रन बना दें बल्कि यहाँ पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. बैंगलोर की गेंदबाजी हेज़लवुड ने न होने से कमजोर हो गयी है जबकि हैदराबाद की गेंदबाजी पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और उन्हें इस मैदान पर खेलने का अनुभव है इसलिए इस मैच में हैदराबाद के जीतने के चांस ज्यादा है.

मैच विनर- सनराइजर्स हैदराबाद

डिस्क्लेमर- ये लेखक और हमारे एक्सपर्ट्स की निजी राय है कि इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मैच जीत सकती है. ये प्रेडिक्शन आंकड़ों और हालिया फॉर्म को देखते हुए की गयी है.

Also Read: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, 11 तगड़े गेंदबाजों को चयनकर्ताओं ने दिया मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!