IPL 2026, RCB: आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने होम मैसेज खेलते नजर आती थी। लेकिन आईपीएल 2025 के बाद जो हुआ उसने तस्वीरें बदल कर रख दी हैं। अब यह टीम किसी अन्य वेन्यू पर खेलते दिखाई दे सकती है। तो आइए जान लेते हैं कि यह टीम किस वेन्यू पर हमें नजर आ सकती है।
इन दो स्टेडियम्स में अपने मैच खेल सकती है RCB

टीओआई से मिली जानकारी के अनुसार, आईपीएल की मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2026 में अपने घरेलू मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेल सकती है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स पुणे के गहुंजे में स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अपने मैच खेलते नजर आ सकती है।
जानकारी के अनुसार एक सूत्र ने बताया, “आईपीएल-2026 के दौरान आरसीबी नवी मुंबई में पांच और रायपुर में दो मैच खेलेगी। आरसीबी के अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक के बाद हाल ही में व्यवस्था को अंतिम रूप दिया है।”
🚨 NEW HOME GROUND OF RCB IN IPL 2026 🚨
– RCB likely to play their home matches at the DY Patil Stadium and in Raipur
– RCB to play 5 matches in Navi Mumbai and 2 in Raipur
– So, Chinnaswamy Stadium has been sidelined 💔
– What’s your take 🤔pic.twitter.com/InOT9cApBw
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 13, 2026
यह भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd ODI: पहले मैच में भारत ने दर्ज की जीत, जानें अब कब, कहां और किस समय शुरू होगा दूसरा वनडे
4 जून को हुई थी भगदड़
दरअसल, 3 जून 2025 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपनी पहली ट्रॉफी जीत दर्ज की थी, जिसके बाद इस टीम ने विक्ट्री परेड और सेलिब्रेशन का फैसला किया और अगले ही दिन वहां की पुलिस के मना करने के बावजूद विक्ट्री परेड का ऐलान कर दिया।
स्टेडियम में लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, जिस दौरान भगदड़ में करीब 11 लोगों की जान गई और 50 से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हुए। इस वजह से काफी विवाद भी चला और उसके बाद अब वहां पर मुकाबला नहीं खेले जाएंगे।
दूसरी ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी टीम
रजत पाटीदार की कप्तानी में आईपीएल 2026 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम एक बार फिर ट्रॉफी पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। बीते सीजन टीम एकदम खतरनाक लय में नजर आ रही थी और फाइनली उसने ट्रॉफी पर भी कब्जा किया था।
इस टीम ने बीते सीजन के कुछ फ्लॉप खिलाड़ियों को स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा अन्य शानदार खिलाड़ियों को स्क्वाड में भर्ती कर लिया है, जिसके बाद यह टीम पहले से और अधिक मजबूत नजर आ रही है। एक बार फिर अगर टीम ट्रॉफी जीत जाए, तो कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।