Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट बल्लेबाजों में शुमार हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुछ दिनों पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उनके टेस्ट से संन्यास का ऐलान करने के बाद हर कोई सदमे में था कि आखिर उन्होंने अचानक ऐसा फैसला क्यों ले लिया।
लेकिन अब उनके इस फैसले के पीछे का कारण समझ आ गया है, क्योंकि पिछले 1 साल में वह आठ बार एक ऐसा काम कर चुके हैं, जिस वजह से उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा।
खुल गई Rohit Sharma की पोल
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खराब बल्लेबाजी की वजह से संन्यास का ऐलान किया है। बीते कई समय से वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार फ्लॉप होते आ रहे थे और आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहा है।
इन्हीं सब चीजों के वजह से उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया। आपको जानकर काफी हैरानी होगी लेकिन रोहित आईपीएल 2024 से अब तक आठ बार बाएं हाथ के पेसर का शिकार बन चुके हैं।
आठ बार बने चुके हैं बाएं हाथ के पेसर का शिकार
मालूम हो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल 2024 से अब तक बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने 95 गेंद में 150 रन बनाए हैं। उनका औसत 18.75 और स्ट्राइक रेट 157.89 का रहा है। लेकिन इस दौरान वह आठ बार आउट हुए हैं। आईपीएल 2025 में ही वह लेफ्ट आर्म पेसर के सामने चार बार आउट हो गए हैं।
लेफ्ट आर्म पेसर उनकी काफी बड़ी कमजोरी है। इस सीजन उन्होंने 41 गेंद में 60 रन बनाए हैं और 146 का उनका स्ट्राइक रेट रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी रोहित को बाए हाथ के गेंदबाजों से काफी समस्या होती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4…….सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर संभला टीम का भार 169 के स्ट्राइक रेट से कूट डाले 73 रन
सिर्फ 305 रन ही बना सके हैं रोहित
आईपीएल 2025 में हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 12 मैचों की 12 पारियों में अब तक सिर्फ और सिर्फ 305 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 27.72 की औसत और 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रनों का रहा है। उन्होंने इस सीजन 3 अर्धशतक जड़े हैं।
कुछ ऐसा है हिटमैन का क्रिकेट करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित ने 499 मैचों की 532 पारियों में 19700 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 42.58 और स्ट्राइक रेट 87.26 का रहा है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 49 शतक और 108 अर्धशतक जड़े हैं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 264 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। टेस्ट मैचों में उन्होंने 4301, वनडे में 11168 और टी20 में 4031 रन बनाए हैं।
लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड (2024 से आईपीएल में 1-6 ओवर)
- रन: 150
- गेंद: 95
- डिसमिसल: 8
- औसत: 18.75
- एसआर: 157.89
सिर्फ आईपीएल 2025 – 41 गेंदों पर 60 रन, डिसमिसल: 4, स्ट्राइक रेट: 146.34