Posted inIndian Premier League (IPL)

RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: राजस्थान को पहला झटका, वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरा

RR vs PBKS LIVE BLOG

RR vs PBKS LIVE BLOG: सवाई मानसिंह स्टेडियम में IPL 2025 59th MATCH राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है जबकि पंजाब किंग्स 2 अंक लेकर प्लेऑफ के करीब जाना चाहेगी।

राजस्थान के लिए ये मुकाबला सिर्फ आत्मसम्मान वाला है जबकि पंजाब जीत जाती है तो 17 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी। अब देखना होगा आज कौन बाजी मारता है?

RR vs PBKS LIVE BLOG UPDATES

RR vs PBKS LIVE BLOG: संजू लौटे पवेलियन

10.2 में कप्तान संजू अज़्मतुल्लाह का शिकार बने। बड़ा शॉट खेलने जा रहे थे लेकिन यानसेन ने कैच पकड़ लिया। 20 रन पर लौटे पवेलियन।

RR vs PBKS LIVE BLOG: जायसवाल का विकेट गिरा

8.4 में हरप्रीत गेंदबाजी कर रहे थे। जायसवाल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही नहीं हुई और गेंद सीधा ओवन के हाथों में गई। जायसवाल 50 रन बनाकर आउट हुए।

RR vs PBKS LIVE BLOG: संजू ने जड़ा छक्का

7.3 में चहल गेंदबाजी कर रहे थे और यहाँ संजू ने उनको निशाना बनाया और एक छक्का जड़ दिया। चहल पहले राजस्थान में ही थे। इसलिए संजू उन्हें अच्छे से जानते भी होंगे।

RR vs PBKS LIVE BLOG: जायसवाल-संजू की धमाकेदार बैटिंग

वैभव के आउट होने के बाद जायसवाल के हौसले बुलंद रहे। 5.1 और 5.2 में यानसेन को चौका जड़ा जबकि 5.5 में संजू ने बाउंड्री बटोरी। क्या कमाल की बैटिंग हो रही है।

RR vs PBKS LIVE BLOG: वैभव की पारी समाप्त

4.3 और 4.4 हरप्रीत को वैभव ने चौका जड़ा लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वैभव की पारी का अंत हो गया। वैभव 40 रन बनाकर आउट हुए।

RR vs PBKS LIVE BLOG: वैभव ने अर्शदीप को बनाया निशाना

इंटरनेशनल प्लेयर अर्शदीप की पिटाई एक 14 साल के बच्चे ने की। 3.1 में वैभव ने चौका जड़ा जबकि 3.5 और 3.6 में बैक टू बैक छक्का जड़ दिया। इस ओवर से 16 रन आए।

RR vs PBKS LIVE BLOG: बार्टलेट पर बरसे जायसवाल

जायसवाल ने बार्टलेट को निशाना बनाया। 2.1, 2.2 और 2.5 में दमदार चौका जड़ा और इसी के साथ राजस्थान के 50 रन भी पूरे हुए।

RR vs PBKS LIVE BLOG: जायसवाल-वैभव ने मचाया कोहराम

अर्शदीप को जायसवाल ने आड़े हाथ लिया और 0.1, 0.3, 0.4 में चौका, फिर 0.5 में छक्का जबकि 0.6 में चौका जड़ दिया। फिर अगले ओवर में वैभव ने कमाल किया। 1.2 में जानसेन को छक्का, 1.4 में चौका जबकि 1.6 में छक्का जड़ दिया।

RR vs PBKS LIVE BLOG: छक्का-चौका, 50 और पंजाब की पारी का अंत

19.1 में तुषार को शशांक ने छक्का जमाया। 19.3 में 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 19.5 में चौका जमाया। इसी के साथ पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए।

RR vs PBKS LIVE BLOG: शुभानल्लाह बैटिंग

18.5 में अज़्मतुल्लाह ने आकाश पर रहम नहीं खाई और चौका बटोर लिया। आकाश यॉर्कर मारना चाहते थे लेकिन ठिकाने पर गई नहीं और पॉइंट की दिशा से चौका मिला।

RR vs PBKS LIVE BLOG: अज़्मतुल्लाह की तबाही

अज़्मतुल्लाह ने यहाँ फारुखी को अपना निशाना बनाया और 17.3 में चौका, 17.5 में छक्का जबकि 17.6 में चौका जड़ दिया। लग रहा है जैसे पंजाब के बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

RR vs PBKS LIVE BLOG: अलग ही रंग में हैं शशांक

इधर विकेट गिर रहा है लेकिन शशांक मानों अलग ही रंग में रंगे हुए हैं। 16.1 और 16.3 फारुखी को निशाना बनाया और दमदार चौका जड़ दिया। इसके बाद 16.6 में छक्का भी जमा दिया। शशांक की बैटिंग देख लग रहा है कि पंजाब 200 के पार चली जाएगी।

RR vs PBKS LIVE BLOG: नेहाल की पारी का अंत

15.5 में नेहाल ने आकाश की गेंद पर जबरदस्त छक्का जमाया लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए। हेटमायर ने उनका कैच पकड़ा। 70 रन की बेहतरीन पारी का अंत।

RR vs PBKS LIVE BLOG: शशांक का बेहतरीन शॉट

15.3 में आकाश की गेंद पर शशांक ने सूर्या अवतार दिखाया। एक बेहतरीन स्कूप शॉट दिखाया और चौका बटोरा।

RR vs PBKS LIVE BLOG: शशांक को मिला छक्का

13.5 में रियान पराग गेंदबाजी करने आए और फिर शशांक ने एक बेहतरीन शॉट खेला और इसपर छक्का मिला। जुरेल ने बाउंड्री पर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन बात बनी नहीं।

RR vs PBKS LIVE BLOG: शशांक-वढेरा का धमाका

12.1 में आकाश की गेंद पर शशांक ने चौका जड़ा जबकि 12.3 में नेहाल ने चौका बटोरा। वहीं, इसकी अगली ही गेंद पर वढेरा ने मोर्चा संभाला और छक्का जड़ दिया। दोनों को देखकर लग रहा है कि आज शशांक-वढेरा राजस्थान के किसी गेंदबाज को छोड़ने के मूड में नहीं है।

RR vs PBKS LIVE BLOG: हसारंगा को पड़ा छक्का

11.3 में नेहाल ने हसारंगा को अपना निशाना बनाया और उनकी गेंद पर छक्का जमाया। डीप मिड विकेट की दिशा से ये छक्का मिला।

RR vs PBKS LIVE BLOG: कभी ख़ुशी कभी गम

10.2 में रियान पराग गेंदबाजी के लिए आए थे और श्रेयस अय्यर ने बेहतरन चौका बटोरा। इसी के साथ पंजाब का स्कोर 100 के पार गया लेकिन अगली ही गेंद पर एक बड़ा शॉट मारने के चक्कर में अय्यर आउट हो गए। जायसवाल ने कैच पकड़ा। अय्यर 30 रन पर पवेलियन लौटे।

RR vs PBKS LIVE BLOG: कमाल का छक्का

9.5 में हसारंगा गेंदबाजी के लिए आए थे। वढेरा ने उन्हें बिलकुल नहीं बख्शा और दमदार छक्का जड़ दिया। क्या कमाल की टाइमिंग थी।

RR vs PBKS LIVE BLOG: नेहाल-अय्यर की आतिशबाजी

नेहाल वढेरा और श्रेयस अय्यर ने धीरे-धीरे राजस्थान के गेंदबाजों की खूब खबर लेनी शुरू कर दी। 6.5 में वढेरा ने पराग को चौका जमाया। 7.1 और 7.4 में हसारंगा की गेंद पर चौका बटोर लिया जबकि 8.2 और 8.5 में आकाश की गेंद पर अय्यर ने चौका बटोरा। अब लग रहा है कि पंजाब मजबूत स्थति में जा रही है।

RR vs PBKS LIVE BLOG: अब नेहाल ने उठाया मौके का फायदा

5.4 में फारुखी गेंदबाजी कर रहे थे और सामने थे नेहाल वढेरा। उन्होंने बल्ला घुमाया और डीप बैकवर्ड स्क्वायर की दिशा में बल्ला घूमा दिया और एक बेहतरीन छक्का बटोरा।

RR vs PBKS LIVE BLOG: अय्यर का बल्ला फिर घूमा

4.3 में मफाका की गेंद पर अय्यर ने गज़ब बल्ला घुमाया और एक दमदार चौका बटोरा। गेंद डीप बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में गई थी।

RR vs PBKS LIVE BLOG: बड़े झटके के साथ हुई शुरुआत

3.1 में तुषार ने प्रभसिमरण को 21 रन पर पवेलियन भेजा। बेहतरीन बैटिंग कर रहे थे प्रभ लेकिन उन्हें जाना ही पड़ा जबकि 3.3 में क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने चौका, तो 3.6 में नेहाल ने चौका जमाया और साझेदारी को आगे बढ़ाने में मदद की।

RR vs PBKS LIVE BLOG: प्रभ ने मोर्चा संभाला लेकिन एक और विकेट

2.1 और 2.2 में मफाका को प्रभ ने बैक टू बैक चौका जमाया जबकि 2.4 में छक्का लेकिन 2.6 में मिचेल ओवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

RR vs PBKS LIVE BLOG: बेहतरीन अंदाज में आगाज लेकिन मुसीबत भी बढ़ी

0.1 में फारुखी को प्रियांश ने चौका जड़ा जबकि 0.4 में प्रभसिमरण ने चौका जड़ा। फिर 1.2 में देशपांडे को प्रभ ने चौका जमाया लेकिन 1.5 में तुषार ने प्रियांश को 9 रन पर चलता क्या किया।

RR vs PBKS LIVE BLOG: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी

इम्पैक्ट प्लेयर: कुमार कार्तिकेय, शुभम दुबे, अशोक शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक

RR vs PBKS LIVE BLOG: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11 और इम्पैक्ट प्लेयर

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान

RR vs PBKS LIVE BLOG: पहले बैटिंग करेगी पंजाब

सिक्का जब उछला तो श्रेयस अय्यर के पक्ष में गिरा और उन्होंने तुरंत ही बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अय्यर ने भारतीय सेना को बधाई भी दी और बताया कि मिच ओवेन, जेनसन, ओमरज़ई आज का मैच खेल रहे हैं। वहीं, संजू ने कहा कि वो नीचे बैटिंग करेंगे और सूर्यवंशी ओपन करेंगे। वहीं, वो उन्होंने राणा की जगह ली है जबकि आर्चर की जगह मफका आए हैं।

Also Read: 6,6,6,4,4,4,4,4…… हैरी ब्रुक का बैटिंग ब्लास्ट – 317 रन, 29 चौके और 3 छक्कों का कहर

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!