RR vs PBKS MATCH HIGHLIGHTS: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। यह मुकाबला दोपहर 3:30 से सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेला जा रहा था। इस मुकाबले को बड़े ही आसानी से पंजाब की टीम ने जीत लिया है।
पंजाब की टीम ने 220 रनों के विशालकाय लक्ष्य को डिफेंड कर इस मुकाबले को 10 रन से अपने नाम किया है। हालांकि इसके बावजूद वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी है। तो आइए इस मुकाबले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए बनाए 219 रन
आज के मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। इस दौरान इस टीम की ओर से नेहाल बढेरा ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली। उन्होंने 37 गेंद में 70 रन बनाए। उनके अलावा शशांक सिंह ने नाबाद 59 रन बनाए। राजस्थान की ओर से तुषार देशपांडे दो विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं रियान पराग, क्वेना मफाका और आकाश मधवाल ने एक-एक सफलता अर्जित की।
सिर्फ 209 रन ही बना सकी राजस्थान की टीम
220 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने काफी बेहतरीन शुरुआत की। लेकिन उसके बाद यह टीम लगातार एक के बाद एक विकेट गंवाते रही और 209-7 रन पर ही रुक गई। इस दौरान ध्रुव जुरेल ने सबसे अधिक 53 रन बनाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी 50 रन बनाए। वहीं पंजाब के लिए हरप्रीत बरार 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। उनके अलावा अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई और मार्को जानसेन ने भी 2-2 विकेट लिए।
नेहाल वढेरा और हरप्रीत बरार रहे जीत के हीरो
इस मैच में पंजाब किंग्स के जीत के हीरो नेहाल वढेरा और हरप्रीत बरार रहे। बल्लेबाजी के दौरान पंजाब की टीम एक छोर पर विकेट पर विकेट गंवा रही थी। लेकिन नेहाल डंटे रहे और 37 गेंद में 70 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में हरप्रीत ने सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिए। हरप्रीत ने आरआर के दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा रियान पराग को भी पवेलियन चलता कर टीम के जीत की स्क्रिप्ट लिखी।
नहीं मिला प्लेऑफ का टिकट
आज का यह मुकाबला जीतने के साथ ही पंजाब किंग्स की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 17 अंकों के साथ पंजाब की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मगर क्वालीफाई करने के लिए इसे अभी दो अंक और चाहिए।
यानी कि इसे अपने आने वाले दो मैचों में से कम से कम एक मैच जीतना होगा। तभी जाकर यह टीम ऑफीशियली प्लेऑफ में क्वालीफाई कर पाएगी, क्योंकि इस समय कई अन्य टीमें 17 अंकों तक पहुंच सकती है और प्लेऑफ में अपनी जगह बना सकती हैं। इस समय प्लेऑफ की रेस में पंजाब, आरसीबी के अलावा गुजरात, मुंबई और दिल्ली भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: RR vs PBKS LIVE BLOG, IPL 2025 59th MATCH: राजस्थान को पहला झटका, वैभव सूर्यवंशी का विकेट गिरा