Sanju Samson: आईपीएल 2026 की शुरुआत अगले साल मार्च में होगी। लेकिन अभी से ही इसकी चर्चा जोरों पर है, क्योंकि 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट का ऐलान होने वाला है और उससे पहले संजू सैमसन (Sanju Samson) चेन्नई सुपर किंग्स में चले गए हैं। उनके बदले राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड में रविंद्र जडेजा के साथ एक और खिलाड़ी की एंट्री हो रही है। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।
चेन्नई सुपर किंग्स को ज्वाइन कर रहे हैं Sanju Samson

दरअसल, संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट के साथ हुए मन-मुटाव की वजह से खफा चल रहे हैं और उसकी वजह से अब उन्होंने टीम को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2026 में वो राजस्थान रॉयल्स की जगह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे।
दोनों टीमों के बीच ट्रेड डील कंफर्म हो गई है और यह एक प्लेयर ट्रेड डील होने वाली है। बताया जा रहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) के बदले राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से रविंद्र जडेजा और सैम करन को ले रही है।
🚨 RR AND CSK CONFIRMED THEIR TRADE. 🚨
– Sanju Samson in CSK.
– Ravindra Jadeja and Curran in RR.CSK and RR have initiated the process which will take 48 hours to be formalised. (Cricbuzz). pic.twitter.com/tFAz98yhhI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 10, 2025
जडेजा और करन की हो रही RR में एंट्री
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसन (Sanju Samson) अब चेन्नई सुपर किंग्स में चले जाएंगे और रविंद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के ट्रेड डील का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और 48 घंटे के अंदर आईपीएल द्वारा आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा।
CSK से खफा हैं फैंस
रविंद्र जडेजा को टीम से हटाने के फैसले की वजह से कई फैंस काफी ज्यादा खफा है, वो सभी चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि जडेजा इस आईपीएल टीम के लिए शुरुआत से ही खेलते चले आ रहे हैं और उन्होंने इस टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
लेकिन अब वह चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें स्क्वाड से बाहर कर रही है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना ने भी सीएसके मैनेजमेंट से आग्रह किया है कि रविंद्र जडेजा को रिलीज न किया जाए। लेकिन CSK मैनेजमेंट किसी की एक नहीं सुन रही है और उसने अपना फैसला कर लिया है कि हमे जड्डू नहीं चाहिए।
Suresh Raina has also urged the CSK management not to release Jadeja 😮
“Ravindra Jadeja should be retained again. He is a gun player for CSK. He has done really, really well for the team over the years, so ‘Sir Ravindra Jadeja’ has to be there.”#IPL2026 #ravindrajadeja… https://t.co/aMvn8GUpu2
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 11, 2025