भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) साल 2018 आईपीएल सीजन से लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने चले आ रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2026 में वह चेन्नई के लिए खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने 18 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ज्वाइन कर लिया है और वह टीम में जुड़ने से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलने को लेकर काफी कुछ कहा है।
राजस्थान से CSK में ट्रेड हुए Sanju Samson
मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) निजी कारणों की वजह से राजस्थान रॉयल्स के साथ कंटिन्यू नहीं करना चाह रहे थे, जिस वजह से उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट को इससे साफ इनकार कर दिया था और चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड हो गए हैं। CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है और उनके जगह राजस्थान रॉयल्स में रविंद्र जडेजा व सैम कुरेन की एंट्री हो गई है।
धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को उत्साहित हैं संजू

चेन्नई सुपर किंग्स के एक इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया की वो एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए कितने उत्साहित हैं। उन्होंने बोलै कि धोनी के साथ फिर से होना ऐसा लगता है जैसे कुछ होना ही था। सैमसन ने धोनी संग पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि जब वो सिर्फ़ 19 साल के थे और भारत के UK दौरे के लिए चुने गए थे।
संजू ने कहा कि वो उनसे पहली बार तब मिले जब वो इंडियन टीम में आए। माही भाई कैप्टन थे। उन्होंने उनसे 10-20 दिन बात की। उनके सामने हमेशा भीड़ रहती थी—पांच लोग यहां, दस लोग वहां। वो सोचते थे, ‘ठीक है, वो उनसे यहां नहीं मिल सकते। उन्हें धोनी से अलग मिलना होगा।
Sanju Samson said “I had a dream to share a dressing room with Mahi bhai, sit and have breakfast with him, practice with him and play matches with him. Wow! Just thinking about it makes me very happy. Finally, destiny has brought me to come and play with him. I have been very… pic.twitter.com/qAB0LQx75o
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 21, 2025
भगवान ने सुन ली
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए आगे कहा कि किस्मत ने उन्हें धोनी के साथ एक ड्रेसिंग रूम में खेलने के लिए बुलाया है। वो उनके साथ नाश्ता करने, उनके साथ प्रैक्टिस करने, उनके साथ खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हर क्रिकेटर एक बात कहता है कि CSK के पास IPL के सबसे अच्छे ड्रेसिंग रूम में से एक है। इसके बाद सैमसन ने बताया कि जब भी वो CSK के खिलाफ खेलते थे, तो उन्हें ये देखने मिलता था कि यह फ्रेंचाइजी कितनी बड़ी है और उसकी जीत की विरासत कितनी पुरानी है।