Posted inIndian Premier League (IPL)

धोनी के साथ CSK से खेलने पर पहली बार बोले संजू सैमसन, कहा ‘भगवान ने मेरी सुन ली….’

Sanju Samson spoke for the first time about playing with Dhoni for CSK, saying, 'God listened to me...'

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) साल 2018 आईपीएल सीजन से लगातार राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने चले आ रहे हैं। लेकिन आईपीएल 2026 में वह चेन्नई के लिए खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने 18 करोड़ रुपये में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ज्वाइन कर लिया है और वह टीम में जुड़ने से काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलने को लेकर काफी कुछ कहा है।

राजस्थान से CSK में ट्रेड हुए Sanju Samson

मालूम हो कि संजू सैमसन (Sanju Samson) निजी कारणों की वजह से राजस्थान रॉयल्स के साथ कंटिन्यू नहीं करना चाह रहे थे, जिस वजह से उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट को इससे साफ इनकार कर दिया था और चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड हो गए हैं। CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है और उनके जगह राजस्थान रॉयल्स में रविंद्र जडेजा व सैम कुरेन की एंट्री हो गई है।

धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को उत्साहित हैं संजू

Sanju Samson excited to share the dressing room with Dhoni
Sanju Samson excited to share the dressing room with Dhoni

चेन्नई सुपर किंग्स के एक इंटरव्यू के दौरान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बताया की वो एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने के लिए कितने उत्साहित हैं। उन्होंने बोलै कि धोनी के साथ फिर से होना ऐसा लगता है जैसे कुछ होना ही था। सैमसन ने धोनी संग पहली मुलाकात को याद करते हुए बताया कि जब वो सिर्फ़ 19 साल के थे और भारत के UK दौरे के लिए चुने गए थे।

संजू ने कहा कि वो उनसे पहली बार तब मिले जब वो इंडियन टीम में आए। माही भाई कैप्टन थे। उन्होंने उनसे 10-20 दिन बात की। उनके सामने हमेशा भीड़ रहती थी—पांच लोग यहां, दस लोग वहां। वो सोचते थे, ‘ठीक है, वो उनसे यहां नहीं मिल सकते। उन्हें धोनी से अलग मिलना होगा।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. पूरे राइजिंग एशिया कप में छाए रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, 98 गेंदों में जड़े 239 रन, लगाए 20 चौके 22 छक्के

भगवान ने सुन ली

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए आगे कहा कि किस्मत ने उन्हें धोनी के साथ एक ड्रेसिंग रूम में खेलने के लिए बुलाया है। वो उनके साथ नाश्ता करने, उनके साथ प्रैक्टिस करने, उनके साथ खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हर क्रिकेटर एक बात कहता है कि CSK के पास IPL के सबसे अच्छे ड्रेसिंग रूम में से एक है। इसके बाद सैमसन ने बताया कि जब भी वो CSK के खिलाफ खेलते थे, तो उन्हें ये देखने मिलता था कि यह फ्रेंचाइजी कितनी बड़ी है और उसकी जीत की विरासत कितनी पुरानी है।

FAQs

संजू सैमसन आईपीएल 2026 में किस टीम के लिए खेलेंगे?

संजू सैमसन आईपीएल 2026 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…. एशेज के पहले टेस्ट में ट्रेविस हेड ने हिलाई दुनिया, सिर्फ 83 बॉल पर ठोके 123 रन, जड़े 16 चौके 4 छक्के

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!