Posted inIndian Premier League (IPL)

संजू सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स का साथ, IPL 2026 में इस टीम से खेलने का किया फैसला

Sanju Samson
Sanju Samson

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी के साथ साल 2013 से जुड़े हुए हैं। हालांकि साल 2016 और 2017 में बैन की वजह से ये दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद आईपीएल 2018 से ये इस टीम के साथ दोबारा जुड़े हुए हैं। राजस्थान के लिए ये साल 2021 से कप्तानी कर रहे हैं और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और टीम ने साल 2022 के आईपीएल में फाइनल तक का सफर किया था।

हाल ही में यह खबर आई है कि, अब संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान की टीम को छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं। वो कह रहे हैं कि, संजू के बाहर होने के बाद टीम का प्रदर्शन निचले स्तर का हो जाएगा।

Sanju Samson छोड़ने जा रहे हैं राजस्थान का दामन

Sanju Samson will leave Rajasthan Royals, decided to play for this team in IPL 2026
Sanju Samson will leave Rajasthan Royals, decided to play for this team in IPL 2026

संजू सैमसन (Sanju Samson) के बारे  में यह खबर आई है कि, ये आईपीएल 2026 के पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम का साथ छोड़ देंगे। कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन और फ्रेंचाइजी के बीच लगातार मतभेद हो रहे हैं और इसी वजह से ये ऐसा फ़ैसल करने जा रहे हैं।

हाल ही में राजस्थान रॉयल्स की हाई लेवल की मीटिंग हुई थी और इस मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि, संजू सैमसन को ट्रेड के मध्यम से दूसरी टीम में भेजा जा सकता है। इसके पीछे की वजह क्या है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन अगर मैनेजमेंट यह फैसला करती है तो फिर उन्हें जल्द ही नए कप्तान का भी ऐलान करना होगा।

इसे भी पढ़ें – अंतिम 3 टेस्ट मैचों से Rishabh Pant हो सकते हैं बाहर, PBKS का ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

इस फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकते हैं Sanju Samson

मीडिया में इस वक्त संजू सैमसन (Sanju Samson) से जुड़ी हुई कई प्रकार की खबरें चल रही हैं और इनके ट्रेड होने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। संजू के बारे में कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें आगामी सीजन के पहले ट्रेड किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजू सैमसन को ट्रेड के , मध्यम से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में भेजा जा सकता है।

चेन्नई के एक शीर्ष अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, वो संजू को अपने साथ जोड़ने के लिए आतुर हैं और इनके आने से स्क्वाड पूरी तरह से बैलेंस हो जाएगा। हालांकि अभी तक चेन्नई की तरफ से यह नहीं बताया गया है कि, किस खिलाड़ी को ट्रेड के माध्यम से स्क्वाड के साथ जोड़ा जाएगा।

इस प्रकार के हैं आईपीएल में Sanju Samson के आकड़े

अगर बात करें राजस्थान रॉयल्स टीम के बेहतरीन खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 177 आईपीएल मैचों की 172 पारियों 30.94 की औसत और 139.04 की स्ट्राइक रेट से कुल 4704 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 शतकीय और 26 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – 635 मिनट की बैटिंग बर्बाद, 64 चौके जड़ 499 के स्कोर पर पहुंचा ये बल्लेबाज, लेकिन 500 का आंकड़ा छूने से पहले हुआ रन आउट

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!