Posted inIndian Premier League (IPL)

शाहरुख खान ने गड़ाई इस कीवी खिलाड़ी पर नजर, ऑक्शन में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Shah Rukh Khan ने गड़ाई इस कीवी खिलाड़ी पर नजर, ऑक्शन में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार

Shah Rukh Khan Eyes This Kiwi Player: आईपीएल 2026 के लिए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स पूरी तरह से तैयारियों में जुटी हुई है। तीन बार की चैंपियन टीम आईपीएल 2025 में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में अब केकेआर ने बड़े फेरबदल किए हैं और कोचिंग स्टाफ में कई दिग्गजों को शामिल किया है।

हेड कोच के रूप में अभिषेक नायर नजर नजर आएंगे। वहीं, सहायक कोच के रूप में शेन वॉटसन को जिम्मेदारी मिली है और गेंदबाजी कोच के रूप में टिम साउदी आए हैं। अब एक खास कीवी खिलाड़ी पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की नजर हो सकती है।

इस कीवी खिलाड़ी पर Shah Rukh Khan लुटा सकते हैं करोड़ों रुपये

Shah Rukh Khan ने गड़ाई इस कीवी खिलाड़ी पर नजर, ऑक्शन में 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार

आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा कीवी खिलाड़ी है, जिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 40 करोड़ खर्च करने तक को तैयार हैं, तो हम बता दें कि यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलन हैं। एलन को टी20 का बहुत ही माहिर बल्लेबाज माना जाता है और वह आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स को तूफानी शुरुआत दिलाने का काम कर सकते हैं।

हालांकि, अब आपके मन में सवाल होगा कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिन एलन को ही क्यों टारगेट कर सकते हैं, तो इसके पीछे शेन वॉटसन और उनका कनेक्शन है। दरअसल, इस कीवी ओपनर के साथ वॉटसन ने मेजर लीग क्रिकेट में काम किया है। एमएलसी 2025 में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के हेड कोच वॉटसन ही थे और उसी टीम में एलन भी शामिल थे। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में एलन की 151 रनों की पारी ने तबाही मचाने का काम किया था।

शेन वॉटसन की सिफारिश पर फिन एलन पर शाहरुख खान हो सकते हैं मेहरबान

कोलकाता नाइट राइडर्स को अच्छे विदेशी ओपनर की तलाश है, जो तूफानी शुरुआत दिलाने का काम कर सकते। इस भूमिका फिन एलन बखूबी निभा सकते हैं, क्योंकि उनका टी20 स्ट्राइक रेट 173.81 का है। इससे साफ़ पता चलता है कि एलन तेज रफ़्तार से रनों की बारिश कर सकते हैं। इसी वजह से सहायक कोच शेन वॉटसन टीम के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से एलन को मिनी ऑक्शन में खरीदने का आग्रह कर सकते हैं।

कुछ और टीमों की भी फिन एलन पर नजर होगी। ऐसे में केकेआर को बड़ी रकम भी खर्च करनी पड़ सकती है। माना जा रहा है कि वॉटसन के भरोसे के कारण एलन को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) बड़ी कीमत पर भी खरीदने के लिए पीछे नहीं हटेंगे।

अब तक ऐसा रहा है फिन एलन का टी20 करियर

फिन एलन की बात करें तो उन्होंने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2017 में की थी और कुछ ही सालों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खास जगह बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने अपने ओवरऑल टी20 करियर में अभी तक 161 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 29 की औसत से 4415 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173.81 का रहा है। उनके बल्ले से 4 शतक और 29 अर्धशतक भी आए हैं।

अगर बात टी20 इंटरनेशनल की करें तो फिन एलन ने न्यूजीलैंड के लिए 2021 में डेब्यू किया था और तब से लेकर अब तक 52 मैचों में 1285 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 163.27 का है। उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक भी लगाए हैं।

FAQs

शाहरुख खान किस कीवी खिलाड़ी को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में टारगेट कर सकते हैं?
शाहरुख खान कीवी खिलाड़ी फिन एलन को IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में टारगेट कर सकते हैं।
शाहरुख खान किसके कहने पर फिन एलन को टारगेट कर सकते हैं?
शाहरुख खान KKR के सहायक कोच शेन वॉटसन के कहने पर फिन एलन को टारगेट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट के बीच नए कोच का हुआ ऐलान, 776 विकेट लेने वाले को दी गई जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!