भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हैं और बैंगलुरु के लिए ये आईपीएल 2008 से खेल रहे हैं। इन्होंने कई सालों तक बेंगलुरु की टीम की कप्तानी की है और इनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और टीम एक मर्तबा फाइनल के लिए भी पहुंची थी। लेकिन आईपीएल 2021 के बाद इन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और ये सिर्फ अब एक खिलाड़ी की हैसियत से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम ने खिताब जीता था और इस सत्र में बेंगलुरू के लिए खेलते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। इन्होंने बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े कीर्तिमान भी स्थापित किये थे। इनके साथ ही एक और बल्लेबाज ने खेलते हुए बैंगलुरु की टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी की थी। मगर अब खबरें आई हैं कि, विराट कोहली (Virat Kohli) के साथी खिलाड़ी को शाहरुख खान अपनी टीम के साथ जोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं।
Virat Kohli के इस साथी खिलाड़ी पर दांव खेल सकते हैं शाहरुख खान!

‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान, आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक हैं और ये अक्सर ही अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आते हैं। कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने अपनी कमर कस ली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान के द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम के एक खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ सकते हैं।
कहा जा रहा है कि, आईपीएल 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले फिल साल्ट को कोलकाता की टीम के द्वारा ट्रेड के माध्यम अपने साथ जोड़ा जा सकता है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्साहित नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, फिल साल्ट आईपीएल 2024 में कोलकाता की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
IPL 2024 में कोलकाता की टीम का हिस्सा थे फिल साल्ट
आईपीएल 2024 की नीलामी में फिल साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स की मैनेजमेंट के द्वारा 1.5 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल 2024 में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से बड़ा इम्पैक्ट किया था और टीम को चैंपियन बनाया था। इन्होंने उस सीजन में बल्लेबाजी करते हुए 12 मैचों की 12 पारियों में 39.54 की औसत और 182.00 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
इसके बाद आईपीएल 2025 में जब ये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम का हिस्सा थे तो इन्होंने इस सीजन भी बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। आईपीएल 2025 में खेलते हुए इन्होंने 13 मैचों में 33.58 की औसत और 175.98 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से कुल 403 रन बनाए थे। इस दौरान इन्होंने कुल 4 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, IPL से सिर्फ PBKS और RCB के 1-1 प्लेयर को मौका