Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 के बीच शार्दुल ठाकुर ने अचानक छोड़ा LSG का साथ, अब विदेश जाकर खेलेंगे क्रिकेट

Shardul Thakur suddenly left LSG in the middle of IPL 2025, now he will go abroad and play cricket

Shardul Thakur IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते दिखाई दे रहे थे। लेकिन अब अचानक उन्होंने इस टीम का साथ छोड़ दिया है और अब विदेश जाकर क्रिकेट खेलते दिखाई देने वाले हैं। वह इस टीम के अंतिम लीग मैच के लिए भी नहीं रुके हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है।

Shardul Thakur ने छोड़ा एलएसजी का साथ

Shardul Thakur IPL 2025

दरअसल, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर गायंट्स ने अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया था और शार्दुल ने कई मैचों में काफी अच्छा भी किया। मगर अब वह टीम का साथ छोड़कर लंदन रवाना होने की तैयारी में जुट गए हैं।

लंदन में दिखाएंगे अपना दम

स्पोर्ट्सकीड़ा ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए लिखा कि शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इंडिया ए की टीम के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना होने जा रहे हैं और इस वजह से वह 27 मई को होने जा रहे लखनऊ सुपर गायंट्स के आखिरी लीग मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे। मालूम हो कि शार्दुल को इंग्लैंड के साथ होने जा रही इंडिया ए की सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है और इसी वजह से वह टीम का साथ छोड़ चले गए हैं।

यह भी पढ़ें: 427 रन का लक्ष्य, और सिर्फ 2 रन पर ढेर हुई टीम, इंग्लैंड क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड

आरसीबी से भिड़ेगी लखनऊ की टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आज का अपना यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलते नजर आएगी। लखनऊ के लिए यह मैच कुछ खास अहमियत नहीं रखता है। हालांकि फिर भी यह टीम अपने अंतिम मैच में जाते-जाते अपनी बची-खुची इज्जत बचाना चाहेगी। इस सीजन अब तक इस टीम ने 13 में से सिर्फ 6 मैच जीते हैं।

30 मई से इंडिया ए की टीम का होगा मैच

बता दें कि इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लायंस के साथ 30 मई से दो फर्स्ट क्लास मैच खेलने हैं। पहला मैच 30 मई से 2 जून तक। वहीं दूसरा मैच 6 जून से 9 जून तक चलेगा। इसके बाद भारत की सीनियर टीम 20 जून से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी और इस सीरीज में भी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दिखाई देने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sportskeeda Hindi (@sportskeedahindi)

सालों बाद हुई है टीम इंडिया में वापसी

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) आखिरी बार भारतीय टेस्ट टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2023 में खेलते दिखाई दिए थे। हालांकि वह सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि ओवरऑल भारतीय टीम के लिए आखिरी बार उसी साल खेलते नजर आए थे। बोर्ड ने उन्हें हाल ही में डोमेस्टिक में दमदार प्रदर्शन करने के बाद टीम में मौका दिया है।

इसके अलावा आईपीएल में भी उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है, जिसे बिनाह पर उन्हें कमबैक का मौका मिला है। उन्होंने इस सीजन 10 मैचों में 13 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 34 रन देकर 4 विकेट रहा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए चुने गए इन 3 खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड दौरा होगा अंतिम, नहीं हुआ प्रदर्शन तो गंभीर लगा देंगे NO ENTRY का बोर्ड

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!