Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2026 से पहले फैंस के लिए रुला देने वाली खबर, 140 आईपीएल मैच खेलने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास

ipl 2026

IPL 2026: IPL 2026 से ठीक पहले क्रिकेट जगत से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR )के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह खबर उन करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक झटका है, जो रसेल की गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन के दीवाने हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मुकाबले 

IPL 2026 से पहले फैंस के लिए रुला देने वाली खबर, 140 आईपीएल मैच खेलने वाले क्रिकेटर ने लिया संन्यास 1दरअसल, रसेल ने यह फैसला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से पहले लिया है। उन्होंने साफ किया है कि इस सीरीज के शुरुआती दो मैच उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी मुकाबले होंगे। ये दोनों मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे, जो रसेल का घरेलू मैदान है। वे अपने होम ग्राउंड पर ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे, जिससे उनके संन्यास को और भी भावनात्मक बना दिया है।

आग उगलते रिकार्ड्स 

बता दे आंद्रे रसेल ने 2010 में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था और तब से उन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 84 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें 22.00 की औसत और 163.08 की स्ट्राइक रेट से 1,078 रन बनाए। गेंदबाजी में भी रसेल ने दम दिखाया और 30.59 की औसत से 61 विकेट चटकाए।

Also Read: 37 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, इस सीरीज के बाद कभी नहीं खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट

वहीं ODI क्रिकेट में उन्होंने 56 मैचों में 1,034 रन बनाए और 70 विकेट भी अपने नाम किए। वे 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा भी रहे, जो उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही।

IPL में रसेल का जलवा

ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल में आंद्रे रसेल एक ब्रांड बन चुके थे। उन्होंने 140 आईपीएल मैच खेले, जिनमें उन्होंने अकेले दम पर कई बार मुकाबलों का पासा पलटा। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न टी20 लीग के 561 मैचों में 26.39 की औसत और 168 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 9,316 रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 का रहा है, वो भी नॉट आउट। तो वहीं गेंदबाज के तौर पर, उन्होंने 25.85 की औसत और 5/15 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 485 विकेट चटकाए है। 

आंद्रे रसेल सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि एक मैच टर्नर थे। उनके संन्यास से KKR ही नहीं, बल्कि पूरे आईपीएल के रोमांच में एक खालीपन आ जाएगा।

रसेल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा,

“शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता कि वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरे लिए क्या मायने रखता है। यह मेरे जीवन की सबसे गौरवपूर्ण उपलब्धियों में से एक रहा है।” उन्होंने आगे कहा कि वे अपने घरेलू मैदान पर परिवार और दोस्तों के सामने अपना आखिरी मैच खेलकर सम्मानजनक विदाई चाहते हैं।

पूरन के बाद रसेल का संन्यास

याद दिला दे कुछ ही समय पहले वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने भी 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब आंद्रे रसेल का जाना कैरेबियन क्रिकेट के लिए एक और बड़ा झटका है।

Also Read: अब अफ्रीका से ODI में लोहा लेगी ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रोहित शर्मा बाहर, शुभमन गिल नए कप्तान

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!