Posted inIndian Premier League (IPL)

क्लासेन-ईशान रिलीज! इन 5 बड़े खिलाड़ियों की IPL 2026 से पहले SRH से हुई छुट्टी

क्लासेन-ईशान रिलीज! इन 5 बड़े खिलाड़ियों की IPL 2026 से पहले SRH से हुई छुट्टी

IPL 2026: आईपीएल के 17वें सीजन में अपने तूफानी खेल के दम पर फाइनल तक का सफर तय करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अपने इसी आक्रामक ब्रांड के खेल को एसआरएच ने 2025 के सीजन में भी जारी रखने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

इसी वजह से माना जा रहा है कि SRH की टीम इस बार के मिनी ऑक्शन से पहले अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है, जिसको लेकर बड़ा अपडेट आया है।

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले क्लासेन और ईशान को SRH कर सकती है रिलीज

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले क्लासेन और ईशान को SRH कर सकती है रिलीज

जी हां, पिछले कुछ समय से आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद अपने दो प्रमुख खिलाड़ी और विकेटकीपर के विकल्प दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन और भारत के ईशान किशन को रिलीज कर सकती है।

क्लासेन को रिलीज करने का कारण उनकी बड़ी कीमत हो सकती है, क्योंकि एसआरएच ने उन्हें 23 करोड़ में रिटेन किया था। इतनी बड़ी कीमत अब शायद क्लासेन को ना मिले, क्योंकि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में हैदराबाद की टीम क्लासेन को रिलीज कर, उन्हें दोबारा कम दाम में खरीदने का प्रयास कर सकती है या फिर किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह खरीद सकती है।

दूसरी तरफ, ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ में खरीदा था लेकिन वह अपने प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए। किशन ने पहले ही मैच में शतक लगाकर धमाल मचा दिया था लेकिन फिर उनका बल्ला एकदम से रूठ सा गया। बाकी के 13 मैचों में किशन सिर्फ एक ही अच्छी पारी खेल पाए। इसी वजह से टीम की मालकिन काव्या मारन ईशान को रिलीज कर सकती हैं।

मोहम्मद शमी समेत इन 3 खिलाड़ियों की भी होगी SRH से छुट्टी!

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन को देखते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद ईशान किशन और हेनरिक क्लासेन के अलावा मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और वियान मुल्डर को भी रिलीज करने का फैसला ले सकती है। इनमें से शमी का प्रदर्शन साधारण रहा था, वहीं अन्य 2 को उतने मौके नहीं मिले थे।

मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी पर 10 करोड़ का दांव लगाया था लेकिन सीजन के दौरान शमी की गेंदबाजी काफी साधरण रही और आखिरी में उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था। वहीं, लेग स्पिनर राहुल चाहर को सिर्फ 1 मैच में ही खिलाया गया था, ऐसे में उन्हें रिलीज कर हैदराबाद की टीम 3.20 करोड़ रूपए का इजारा अपने पर्स में कर सकती हैं।

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर को सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रायडन कार्स के चोटिल हो जाने के कारण साइन किया था। हालांकि, टीम कॉम्बिनेशन के हिसाब से मुल्डर फिट नहीं बैठ रहे थे, इसी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में सिर्फ 1 ही मैच के लिए चुना गया। 75 लाख रूपए में साइन किए गए मुल्डर से भी हैदराबाद अपना नाता तोड़ सकती है।

IPL 2026 का मिनी ऑक्शन दिसंबर में होने की उम्मीद

आईपीएल के 19वें सीजन (IPL 2026) से पहले होने वाले मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि दिसंबर में 13 से 15 के बीच की विंडो में इसका आयोजन हो सकता है। वहीं, टीमों के पास अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज का फैसला करने के 15 नवंबर तक का समय रहेगा। इस बार का ऑक्शन में भारत में ही हो सकता है।

FAQs

IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले SRH किन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है?
IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर और वियन मुल्डर को SRH रिलीज कर सकती है।
IPL 2025 में SRH किस स्थान पर रही थी?
IPL 2025 में SRH लीग स्टेज से बाहर हो गई थी और टूर्नामेंट छठे स्थान पर समाप्त किया था।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 के लिए सभी 10 टीमों के हेड कोच का हुआ ऐलान, ट्रॉफी उठाने वाली टीम ने बदला कोच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!