Posted inIndian Premier League (IPL)

श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस की अचानक चमकी किस्मत, IPL 2025 की इस टीम में मिली जगह

Sri Lankan batsman Kusal Mendis' luck suddenly shone, got a place in this team of IPL 2025

Kusal Mendis IPL 2025: श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के स्टार बल्लेबाजों में शुमार कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन के दौरान किसी भी टीम ने भाव नहीं दिया था। मगर अब मिड सीजन अचानक उनकी किस्मत चमकती नजर आ रही है। खबरें आ रही हैं कि वह पहली बार आईपीएल में नजर आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि उनकी किस टीम में एंट्री हो सकती है।

Kusal Mendis की हो रही है आईपीएल में एंट्री

Kusal Mendis IPL 2025

न्यूज़ वायर की रिपोर्ट के अनुसार कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की अचानक किस्मत चमकने वाली है, क्योंकि आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी स्क्वाड में शामिल करने का मन बना लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) जीटी के स्क्वाड में जोस बटलर (Jos Buttler) के जगह आ सकते हैं।

जोस बटलर के जगह मिल सकता है मौका

बता दें कि आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान गुजरात टाइटंस की टीम ने जोस द बॉस को 15.75 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और इस सीजन अब तक उनका प्रदर्शन भी काफी उन्दा रहा था।

लेकिन आईपीएल के तारीखों में बदलाव होने की वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस घर बुला लिया है और वह अब इंग्लैंड टीम की ओर से खेलते दिखाई देने वाले हैं। इसी वजह से गुजरात कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को टीम से जोड़ने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि कुसल का कैसा प्रदर्शन रहेगा, क्योंकि वह अब तक आईपीएल में एक भी बार नहीं खेले हैं।

यह भी पढ़ें: अगले 4 वर्षों के लिए तय हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए कप्तान और उपकप्तान, चाहकर भी इन्हे नहीं हटाएगी BCCI

नहीं मिला है आईपीएल में खेलने का मौका

यह पहली बार है जब कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को किसी टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल करने का मन बनाया है। ऐसे में देखना होगा वह कैसा प्रदर्शन करेंगे। अब तब उन्होंने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25.60 की औसत और 131.68 के स्ट्राइक रेट से 1920 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 86 के बेस्ट स्कोर के साथ 15 अर्धशतक जड़ा है।

ओवरऑल 172 टी20 मैचों की 167 पारियों में उन्होंने 4718 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 30.24 और स्ट्राइक रेट 137.43 का रहा है। उन्होंने इस बीच 105* के बेस्ट स्कोर के साथ 2 शतक और 32 अर्धशतक जड़े हैं।

अब तक कुछ ऐसा रहा है जोस बटलर का प्रदर्शन

बताते चलें कि जोस बटलर ने इस सीजन अब तक 11 मैचों की 11 पारियों में 500 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 97* के बेस्ट स्कोर के साथ 5 अर्धशतक जड़ा है। इस सीजन उनका औसत 71.43 और स्ट्राइक रेट 163.93 का रहा है।

जोस बटलर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 118 मैचों की 117 पारियों में 4082 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 124 के बेस्ट स्कोर के साथ 7 शतक और 24 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने आईपीएल में 40.41 के औसत और 149.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, ईशान किशन उपकप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ रेड बॉल के लिए BCCI का बड़ा फैसला

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!