Posted inIndian Premier League (IPL)

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ेंगे टी नटराजन, IPL 2026 से पहले पहले CSK की पहनी जर्सी, टीम भी की ज्वाइन

T Natarajan will leave Delhi Capitals, wore CSK jersey before IPL 2026, also joined the team

T Natarajan: टीम इंडिया के बांये हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) आईपीएल 2026 (IPL 2026) में नयी टीम में जाते हुए दिख सकते है. नटराजन फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है और इसी साल के अंत में आईपीएल ऑक्शन होना है.

इस ऑक्शन के पहले ही नटराजन चेन्नई की जर्सी में दिख रहे है और उनके टीम छोड़ने की चर्चा गर्मा गयी है. तो चलिए जानते हैं कि आईपीएल 2026 में टी नटराजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ही रहेंगे या फिर चेन्नई सुपर किंग्स का हाथ थामेंगे.

सुपर किंग्स एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे T Natarajan

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ेंगे टी नटराजन, IPL 2026 से पहले पहले CSK की पहनी जर्सी, टीम भी की ज्वाइन 1आपको बता दें, कि टी नटराजन इन दिनों चेन्नई सुपर किंग्स की एकडेमी में ट्रेनिंग कर रहे है. जिसके बाद या कयास लगाए जा रहे है कि कहीं नटराजन दिल्ली कैपिटल्स को छोड़कर तो नहीं जा रहे है. लेकिन अभी तक इस बात की कोई चर्चा नहीं है कि वो दिल्ली का साथ छोड़ रहे है. दरअसल कुछ ही दिनों में भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू होने है जिसकी तैयारियों के लिए नटराजन इस समय चेन्नई सुपर किंग्स की एकडेमी में पसीना बहा रहे है, ताकि अच्छा प्रदर्शन कर सकें.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by cricketgully (@cricketgullyofficial)

सुपर किंग्स एकडेमी में पहले भी ट्रेनिंग कर चुके है कई खिलाड़ी

बताते चलें कि नटराजन तमिलनाडु से ही घरेलू क्रिकेट खेलते है और और चेन्नई की एकडेमी भी वहीँ पर है. इसलिए जिस भी खिलाड़ी को ट्रेनिंग करनी होती है वो उसमें ट्रेनिंग कर सकता है. पिछले साल न्यूज़ीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भी चेन्नई की एकडेमी में प्रैक्टिस की थी जिसके बाद उन्होंने भारत के दौरे में शानदार बल्लेबाजी की थी जिसके चलते टीम इंडिया को अपने घर में 12 सालों में पहली बार सीरीज हार का समाना करना पड़ा था.

आईपीएल 2026 में T Natarajan पर निर्भर है दिल्ली की डेथ बोलिंग

टी नटराजन को इस साल मेगा ऐक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.75 करोड़ में खरीदा था. हालाँकि नटराजन इस आईपीएल में दलेही के लिए सिर्फ 2 मैच खेल पाए थे. नटराजन चोट के चलते इस सीजन ज्यादातर समय बेंच पर ही थे. नटराजन पिछले कुछ समय से लगातार चोट का शिकार हो रहे है जिसके चलते वो एक समय टीम इंडिया के लिए एक ही दौरे में तीनों फॉर्मट में डेब्यू कर चुके थे और अब वो आस पास तक टीम इंडिया की रेकनिंग में नहीं है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2026 में नटराजन को फिट रखना चाहेगी. नटराजन के लिए दिल्ली ने काफी मशक्कत की थी जिसके बाद वो उन्हें खरीद पाए थे. इस बार दिल्ली की टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर थी, इसलिए नटराजन का फिट होना दिल्ली के लिए बहुत अहम है.

ऐसा रहा है T Natarajan का करियर

टी नटराजन का अगर आईपीएल में रिकॉर्ड देखें, तो वो काफी अच्छा है. नटराजन ने आईपीएल में अभी तक 3 टीमों के लिए खेला है. नटराजन ने अपने करियर की शुरुआत पंजाब किंग्स से की थी जिसके बाद वो सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे जबकि इस बार उन्हें दिल्ली की टीम ने लिया था. उन्होंने आईपीएल में 63 मैचों में 30.11 की औसत और 8.93 की इकॉनमी से 67 विकेट लिए है.

Also Read: श्रीलंका T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया देखिये, पहली बार एक ही स्क्वाड में तीन खिलाड़ी जिनके स्ट्राइक रेट 180+

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!