Posted inIndian Premier League (IPL)

IPL 2025 के बीच इतिहास की बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान, धोनी कप्तान, तो रोहित-हार्दिक को मौका नहीं

IPL 2025

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में कई बड़े खिलाड़ी हुए हैं। इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड कमाल रहा है। ऐसे में IPL 2025 के बीच इतिहास की बेस्ट प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने मिलकर एक शानदार आईपीएल प्लेइंग 11 चुनी है।

ये भी पढ़ें: KKR vs CSK, DREAM 11 TEAM HINDI: ये हैं वो टीम जो आपकों दिला सकती हैं नंबर-1 रैंक और जीता देगी 3 करोड़ रूपये

IPL 2025 के बीच इतिहास की बेस्ट प्लेइंग 11 का ऐलान

एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पॉलक ने IPL की बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें रोहित शर्मा का नाम ही नहीं है। डेविड वॉर्नर को भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। चलिए जानते हैं किन किन खिलाड़ियों को मिली है जगह।

क्रिस गेल

विस्फोटक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस कर सकते हैं।

विराट कोहली

आईपीएल के सबसेconsistent बल्लेबाजों में से एक और रनों का अंबार लगाने वाले खिलाड़ी।

सुरेश रैना

‘मिस्टर आईपीएल’ के नाम से मशहूर, मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज और शानदार फील्डर।

एबी डिविलियर्स

‘मिस्टर 360 डिग्री’ के नाम से जाने जाते हैं, मैदान के हर कोने में शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं।

सूर्यकुमार यादव

आधुनिक टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक, जो अपनी উদ্ভাবনী शॉट्स के लिए जाने जाते हैं।

एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर)

आईपीएल के सबसे सफल कप्तान और बेहतरीन फिनिशर।

रवींद्र जडेजा

बेहतरीन ऑलराउंडर, जो बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख बदल सकते हैं और शानदार फील्डर भी हैं।

सुनील नरेन

रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज और उपयोगी बल्लेबाज, जो पावरप्ले में भी विकेट निकाल सकते हैं।

लसिथ मलिंगा

आईपीएल के इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक, जो अपनी यॉर्कर के लिए मशहूर हैं।

जसप्रीत बुमराह

वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक, जो अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं।

युजवेंद्र चहल

चतुर लेग स्पिनर, जो विकेट लेने की क्षमता रखते हैं।

ये हैं IPL के इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज

पॉलक और गिलक्रिस्ट ने क्रिकबज के शो में बेस्ट 11 खिलाड़ी चुने। जिसमें उन्होंने क्रिस गेल और विराट कोहली को ओपनर चुना। उनके साथ-साथ मिस्टर आईपीएल रहे सुरेश रैना भी इस टीम का हिस्सा हैं। आरसीबी के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को भी इस टीम में मौका मिला है। पॉलक और गिलक्रिस्ट ने सूर्यकुमार यादव को नंबर 5 पर रखा है। नंबर 6 पर महेंद्र सिंह धोनी हैं और उन्हें कप्तान बनाया गया है।

गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स

पॉलक और गिलक्रिस्ट ने सुनील नरेन और रवींद्र जडेजा को बतौर स्पिनर और ऑलराउंडर टीम में शामिल किया है। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा भी इस स्क्वाड में शामिल हुए हैं। वहीं स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को भी गिलक्रिस्ट-पॉलक की टीम में एंट्री मिली है। पॉलक और गिलक्रिस्ट की इस टीम में केएल राहुल, शेन वॉटसन, ट्रेंट बोल्ट जैसे कई बड़े खिलाड़ियों का नाम नहीं है।

ये भी पढ़ें: BCCI ने कोचिंग पद से निकाला, तो श्रीलंका टीम का कोच बन गया टीम इंडिया का ये दिग्गज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!