Posted inIndian Premier League (IPL)

एजबेस्टन टेस्ट के बीच बोर्ड ने बदला कोच, फिक्सिंग मामले में जेल जा चुके खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

Edgbaston Test
Edgbaston Test

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test): इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मजबूत स्थिति में बनी हुई है और उम्मीद है कि भारतीय टीम मुकाबले को अपने नाम भी कर सकती है।

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) के बीच एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर सभी समर्थक हैरान हो गए हैं। दरअसल खबरें आई हैं कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को कोचिंग पैनल में शामिल किया गया है जिसके ऊपर फिक्सिंग के आरोप लगे थे और ये खिलाड़ी जेल की हवा भी खाकर आया है।

Edgbaston Test के बीच इस खिलाड़ी को बनाया गया कोच

The board changed the coach in the middle of the Edgbaston Test, handed over the responsibility to a player who had gone to jail in the fixing case
The board changed the coach in the middle of the Edgbaston Test, handed over the responsibility to a player who had gone to jail in the fixing case

भारतीय टीम इस वक्त एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में हिस्सा ले रही है और इसी बीच यह खबर आई है कि, क्रिकेट बोर्ड के द्वारा नए कोच का ऐलान कर दिया गया है। मैनेजमेंट के द्वारा एक ऐसे खिलाड़ी को कोच बनाया गया है जिसे मैच फिक्सिंग में दोषी पाया गया था और इसके साथ ही इसे जेल की सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा था।

अगर आप यह सोच रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस खिलाड़ी को कोच नियुक्त किया गया है तो आप गलत सोच रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा अंकित चव्हाण को कोच नियुक्त कर दिया गया है। अंकित चव्हाण के ऊपर साल 2013 के आईपीएल में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे और इनके ऊपर लगे सभी दोष सही साबित हुए थे और इन्हें जेल की हवा के साथ बीसीसीआई के द्वारा बैन भी झेला गया था।

इसे भी पढ़ें – आखिर क्या है हसीन जहां का 7 साल पुराना मामला, जिसकी वजह से मोहम्मद शमी को भरने होंगे हर महीने 4 लाख जुर्माना?

आईपीएल में की थी स्पॉट फिक्सिंग

साल 2013 आईपीएल में अंकित चव्हाण के साथ ही साथ एस. श्रीसंत और अजीत चंदेला के ऊपर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे और इसके बाद इनके दोष सही साबित हुए तो इन्हें जेल भी हुई थी। इसके साथ ही बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों के ऊपर बैन भी लगाया गया था। बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के दोषी इन तीनों ही आरोपियों को हमेशा के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया था। मगर इसके बाद इनकी सजा को सिर्फ 7 सालों के लिए किया था।

बैन से वापस आने के बाद इन्होंने खेल के मैदान में वापसी करने की कोशिश की मगर इन्हें जगह नहीं मिल पाई और इसी वजह से इन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके बाद इन्होंने खुद को कोचिंग की फील्ड में शिफ्ट किया और ये अब मुंबई की टीम की कोचिंग करते हुए दिखाई देंगे।

मीडिया के सामने दिया भावुक बयान

स्पॉट फिक्सिंग के दोषी अंकित चव्हाण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “यह मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्षण है और मेरे लिए दूसरे जीवन से कम नहीं है। जब आप कोई गलती करते हैं तो वापसी का रास्ता हमेशा होता है और मैं मुंबई क्रिकेट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ कि, उन्होंने मेरे ऊपर भरोसा किया। मैं युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर बहुत उत्सुक हूँ।”

इसे भी पढ़ें – टी20 टूर्नामेंट के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम इंडिया की हुई घोषणा, मुंबई इंडियंस के 7 खिलाड़ियों को मिला मौका

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!