आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और ये टीम इस वक्त 16 अंकों के साथ अंकतालिका के दूसरे स्थान पर काबिज है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीम के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये टीम इस मर्तबा खिताब को अपने नाम कर सकती है।
आईपीएल 2025 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की मैनेजमेंट के द्वारा कई खतरनाक खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया था। अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए खिलाड़ी लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं और इसी वजह से क्रिकेट बोर्ड के द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले 3 खिलाड़ियों को मौका दिया है।
RCB के 3 खिलाड़ियों को मिली इंग्लैंड दौरे पर जगह

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से टीम के प्रदर्शन में बेहद ही सुधार हुआ है। अब खबरें आई हैं कि, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड दौरे के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) के लिए बेहतरीन खेल दिखाने वाले कई खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
ओडीआई सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा रोमारियो शेफ़र्ड को मौका दिया गया है। इसके साथ ही अतीत में बैंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे 2 अन्य खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा शेरफेन रदरफोर्ड और अल्जारी जोसेफ को भी स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें – रणजी खेलने लायक नहीं, IPL में फेल… फिर भी गंभीर इंग्लैंड दौरे पर लेकर जा रहे हैं ये महाफ्लॉप खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ 3 ओडीआई मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी गई है। कारीबियाई टीम मैनेजमेंट के द्वारा सीरीज के लिए टीम की कप्तानी दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी शाई होप को सौंपी गई है।
A good mix of youth and experience in West Indies’ squad for their upcoming European tour 🏏
More 👉 https://t.co/wGSEf6wWed pic.twitter.com/wl3f5qIBlM
— ICC (@ICC) May 6, 2025
शे होप की कप्तानी में ओडीआई क्रिकेट में वेस्टइंडीज ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के मैदान में 29 मई के दिन खेला जाएगा वहीं दूसरा मुकाबला कार्डिफ के मैदान में 1 जून के दिन खेला जाएगा और आखिरी मुकाबला 3 जून के दिन ओवल के मैदान में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए जायेगी कमजोर 15 सदस्यीय टीम इंडिया, प्रभसिमरन-प्रियांश जैसे युवाओं का डेब्यू