Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम को भारत के सबसे लोकप्रिय ग्राउंड में से एक माना जाता है। आईपीएल के मुकाबले भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यही खेलती है लेकिन आईपीएल 2025 में जब यह टीम चैंपियन बनी तो सेलिब्रेशन रखा गया, जिसमें भगदड़ के कारण 11 फैंस की मौत हो गई थी। इसके बाद, स्टेडियम में क्रिकेट के आयोजन पर रोक लगा दी गई थी।
इसी वजह से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का एक भी मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में नहीं खेला गया। वहीं, चर्चा ये भी थी कि आईपीएल 2026 के दौरान आरसीबी भी अपने घरेलू मैच कहीं और खेल सकती है। हालांकि, अब राहत भरी खबर सामने है और सरकार से आईपीएल और इंटरनेशनल मैच कराने की अनुमति मिल गई है।
KSCA ने चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में मैचों की मेजबानी की अनुमति मिलने की खबर की साझा

जब से चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) पर क्रिकेट मैचों की मेजबानी पर रोक लगी, तब से कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन इस चीज का लगातार प्रयास कर रहा था कि उन्हें सरकार से दोबारा अनुमति मिल जाए। इसके लिए काफी प्रयास किए गए और अब उनकी कोशिश रंग ले आई है।
केएससीए प्रवक्ता विनय मृत्युंजय ने चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में मैचों की मेजबानी पर रोक हटाए जाने की खबर साझा करते हुए कहा,
“हमें आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) को बेंगलुरु के प्रतिष्ठित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल मैचों की मेजबानी करने की अनुमति दे दी है। यह अनुमति सरकार और संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्धारित विशिष्ट नियमों और शर्तों के अनुपालन के अधीन है।”
“केएससीए सभी निर्धारित शर्तों को पूरा करने के प्रति आश्वस्त है। एसोसिएशन ने विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष पहले ही एक विस्तृत अनुपालन रोडमैप प्रस्तुत कर दिया है और वह सुरक्षा, संरक्षा और भीड़ प्रबंधन से संबंधित सभी उपायों को लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
बता दें कि नए अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में केएससीए चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) को दोबारा खेल के लिए तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने अनुपालन का एक विस्तृत रोडमैप प्रस्तुत किया है, जिसे कर्नाटक गृह मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञ समीक्षा समिति के समक्ष रखा गया है। वर्तमान स्थिति के अनुसार, केएससीए ने बेंगलुरु की विद्युत नियामक संस्था बीईएसकॉम के साथ अग्नि सुरक्षा अनुपालन को लेकर चल रहे बिजली आपूर्ति के लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे को पहले ही सुलझा लिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने स्टेडियम के आसपास प्रवेश और निकास द्वारों को चौड़ा करने जैसे सुधारात्मक उपायों के लिए निविदाएं भी जारी कर दी हैं।
चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में RCB ने एआई-इनेबल्ड कैमरे लगाने का भी दिया प्रस्ताव
केएससीए अपनी तरफ से चिन्नास्वामी स्टेडियम (Chinnaswamy Stadium) में सुरक्षा इंतजामों को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहा है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी इसके लिए अपनी तरफ से इंतजाम में लगी हुई है और उसने क्राउड मैनेजमेंट के लिए स्टेडियम में 300-350 एआई-इनेबल्ड कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया है। इसमें लगभग 4.50 करोड़ रुपये रूपए का खर्च आ सकता है, जो आरसीबी उठाएगी।
हालांकि, इसका अंतिम फैसला केएससी मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग में होगा लेकिन आरसीबी के प्रयास साफ़ बता रहे हैं कि वो अपने घरेलू मैचों को चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही कराने के पक्ष में दिख रही है।