Posted inIndian Premier League (IPL)

सुबह-सुबह फैंस की बैचनी हुई पूरी तरह खत्म, CSK के सीईओ ने बताया, धोनी IPL 2026 खेल रहे या नहीं

The fans' anxiety was completely relieved early in the morning, as the CSK CEO revealed whether Dhoni will be playing in IPL 2026 or not.

MS Dhoni IPL 2026: फैंस के मोस्ट अवेटेड सवाल की एमएस धोनी आईपीएल 2026 (IPL 2026) में खेलेंगे या नहीं का फाइनली अब जवाब मिल गया है और यह जवाब किसी ऐसे-वैसे बंदे के थ्रू नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन (Kasi Viswanathan) ने दिया है। तो आइए जानते हैं काशी विश्वनाथन ने क्या बोला है? क्या उन्होंने फैंस को खुशी की खबर दी है या फिर दिल तोड़ने वाली बात कही है।

2025 में फ्लॉप रही थी CSK

एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं के बारे में जानने से पहले एक बार यह जान लीजिए कि 2025 सीजन में इस टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराश करने वाला रहा था। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब इस टीम ने प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर खत्म किया था और वो भी तब जब इसे लीड करने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे आईपीएल के सबसे सक्सेसफुल कैप्टन एमएस धोनी।

धोनी (MS Dhoni) के धुरंधरों ने कोशिश तो काफी की थी लेकिन 14 में से सिर्फ और सिर्फ 4 मैच ही जीत सके थे। इसके चलते से यह टीम अधिकतम आठ अंक तक ही पहुंच पाई और अंक तालिका में सबसे अंतिम पायदान पर रही। मगर इस सीजन यह टीम कमबैक करेगी और इतिहास रचेगी, क्योंकि बीते सीजन ही टीम ने कई यंग टैलेंट को खोज निकाला था, जो इस सीजन और निखर के सामने आ सकते हैं। साथ ही ऑक्शन में यह टीम अन्य खिलाड़ियों को भी इकट्ठा कर सकती है और एक बेहतरीन टीम बना सकती है, जो इसे इसकी छठी आईपीएल ट्रॉफी जीता सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, कोच गंभीर की फेवरेट KKR के 4 खिलाड़ियों को जगह

MS Dhoni को काशी विश्वनाथन ने कही यह बात

Kasi Viswanathan on MS Dhoni
Kasi Viswanathan on MS Dhoni

हाल ही में जब चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन से पूछा गया कि धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2026 खेलेंगे या नहीं तो उन्होंने इस पर जवाब दिया, “हां वह आईपीएल 2026 खेलेंगे। वह रिटायर नहीं हो रहे हैं।”

इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि वह कब रिटायरमेंट लेंगे। तो इसको लेकर उन्होंने कहा, “मैं पहले उनसे पूछूंगा फिर आपको बता दूंगा।” इसके अलावा काशी विश्वनाथन ने फैंस को यह भी भरोसा दिलाया कि उनकी टीम आईपीएल 2026 में खिताब जीतने की पूरी कोशिश करते नजर आएगी।

ऋतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं कप्तानी

बताते चलें कि कुछ ही हफ्तों पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बताया था कि आईपीएल 2026 में हमें एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ही कप्तानी करते दिखाई देंगे। ज्ञात हो कि गायकवाड़ इंजरी की वजह से बीते सीजन सभी मुकाबले नहीं खेल सके थे, जिस वजह से धोनी कप्तानी करते नजर आए थे।

FAQs

क्या एमएस धोनी आईपीएल 2026 में खेलेंगे?

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन के अनुसार एमएस धोनी संन्यास नहीं ले रहे हैं और वो आईपीएल 2026 में भी खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 2026 टी20 वर्ल्ड कप मिशन के लिए एक नहीं 2 हेड कोच के नाम का ऐलान, ये दो दिग्गज संभालेंगे Team India की जिम्मेदारी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!