CSK: कोई भी कोच अक्सर अपने खिलाड़ियों को समझाता है कि बॉल का सम्मान करो। हर बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्क्वाड में हाल ही में शामिल हुए एक स्टार खिलाड़ी के पिता का मानना है कि हर बॉल पर छक्का लगाना चाहिए। इस बात को लेकर उन्होंने अपने बेटे को सख्त वार्निंग भी दे रखी थी और कह दिया था कि अगर तूने डिफेंस किया तो तुझे मारूंगा।
इस खिलाड़ी के पिता कहते थे हर बॉल पर छक्का जड़ने को

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे बड़ी चर्चा का केंद्र रहे कार्तिक शर्मा हैं। कार्तिक को आईपीएल ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 14.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया, जोकि किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी पर अब तक की सबसे भारी बोली है।
कार्तिक शर्मा ने किया खुलासा
हाल ही में स्टार कमेंटेटर जतिन सप्रू से बातचीत के दौरान कार्तिक शर्मा ने बताया कि उनके पिता उन्हें बचपन में हमेशा कहा करते थे कि हर बॉल बाउंड्री लाइन के पार जानी चाहिए, अगर तूने डिफेंड किया तो मैं तुझे मारूंगा। यही कारण है कि उनका गेम इतना एग्रेसिव है और वो लंबे-लंबे छक्के जड़ते रहते हैं।
कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) ने बताया की उनके कोच लोकेंद्र सिंह चाहर, जो कि भारत के स्टार क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता हैं। वो उन्हें अकादमी में डाउन द ग्राउंड शॉट खेलने की प्रैक्टिस कराया करते थे। वहीं उनके पिता रात में उन्हें लॉफ्टेड शॉट्स की प्रैक्टिस कराया करते थे, जिसके वजह से उनका गेम आज इतना निखर सका है।
🚨 Kartik Sharma Six hitting machine of CSK 💛🚨
“My father would threaten to hit me if I defended the balls”
” Chahar sir used to make me practice defending the ball during the day and my father used to make me practice hitting sixes at night”. pic.twitter.com/gHgW0J2pEk
— VIKAS (@Vikas662005) December 23, 2025
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने अपने अंतिम मैच में लिया फाइव विकेट हॉल, लेकिन इसके बाद कभी नहीं मिली जगह
कुछ ऐसे हैं कार्तिक शर्मा के आंकड़े
कार्तिक शर्मा एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिनकी उम्र अभी महज 19 साल है और 19 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग छाप छोड़ दी है। कार्तिक के नाम 12 टी20 मैचों की 11 पारियों में 334 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो कि उन्होंने 30.36 की औसत और 162.92 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 58 के बेस्ट स्कोर के साथ दो अर्धशतक जड़ा है। उनके बल्ले से 16 चौके जबकि 28 छक्के आए हैं।
वहीं 9 लिस्ट ए मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 445 रन बना रखे हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रनों का है। कार्तिक ने दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका औसत 55.62 और स्ट्राइक रेट 118.03 का है। उन्होंने 33 चौके और 26 गगनचुंबी छक्के जड़ रखे हैं।
बात करें फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तो इसमें भी उन्होंने बवाल काट रखा है। उनके बल्ले से आठ मैचों की 11 पारियों में 479 रन निकले हैं। इस बीच उनका औसत 43.54 और स्ट्राइक रेट 79.04 का है। उन्होंने 139 के बेस्ट स्कोर के साथ तीन शतक जड़ा है। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट में भी 38 चौके और 24 छक्के जड़ रखे हैं। जिस तरह की सिक्स हीटिंग केपेबिलिटी के साथ वो बल्लेबाजी करते हैं अगर उन्हें लगातार इंडियन क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिल गया तो वह नंबर 1 सिक्स हीटर बन जाएंगे।