RCB – जैसा की आप सब पाठकों को याद ही होगा कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने 18 साल पुराने इंतजार को खत्म किया। याद दिला दें 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में RCB ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर अपना पहला खिताब जीता। लिहाज़ा, इस जीत के बाद पूरी बेंगलुरु में जश्न का माहौल था। लेकिन अगले ही दिन यानी 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जश्न ने पूरे शहर को गहरे गम में डुबो दिया।
सेलिब्रेशन में मची भगदड़, 11 लोगों की मौत
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत का जश्न मनाने के लिए हजारों की भीड़ स्टेडियम और उसके आसपास जमा हुई थी। लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। और इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। और फिर जीत की खुशी मातम में बदल गई और तो और इस घटना ने हर किसी को झकझोर दिया।
Also Read – भारतीय गेंदबाजों का बुरा सपना बना ये 21 वर्षीय बल्लेबाज, कभी शतक तो कभी ठोक रहा है दोहरा शतक
RCB का आधिकारिक बयान
आपको बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “X” पर एक भावुक बयान जारी करते हुए लिखा – “4 जून, 2025 को हमारा दिल टूट गया। हमने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) परिवार के 11 मेंबर खो दिए। वे सिर्फ दर्शक नहीं थे, बल्कि हमारे शहर, हमारे समुदाय और हमारी टीम की धड़कन थे।
उनकी अनुपस्थिति हमेशा खलेगी।” फ्रेंचाइजी ने आगे कहा कि किसी भी तरह का खेल उन लोगों की कमी को पूरा नहीं कर सकता। लेकिन उनकी स्मृति को सम्मान देने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले कदम के रूप में उनके परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
25 लाख ही निकली इंसानी जान की कीमत?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का यह फैसला कई लोगों के लिए राहत देने वाला है, लेकिन साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या 25 लाख रुपये वास्तव में उन 11 परिवारों के दर्द और कमी को पूरा कर सकते हैं? फ्रेंचाइजी ने इसे सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि करुणा, एकता और निरंतर देखभाल का वादा बताया है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने स्पष्ट किया कि यह सहायता सिर्फ शुरुआत है और आगे “RCB Cares” नाम की दीर्घकालिक पहल शुरू की जाएगी, जिसके तहत ऐसे प्रभावित परिवारों की मदद की जाएगी।
आयोग ने स्टेडियम को करार दिया असुरक्षित
साथ ही बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के जीत के जश्न में इस हादसे की जांच के लिए जॉन माइकल डी’कुन्हा की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग का गठन किया गया था। और रिपोर्ट में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को बड़े आयोजनों के लिए असुरक्षित करार दिया गया। नतीजतन, ये हुआ कि आईसीसी (ICC) महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान बेंगलुरु में होने वाले मुकाबलों को नवी मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है।
RCB की जीत पर मातम की चादर
ऐसे में जहां एक तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार आईपीएल (IPL) ट्रॉफी अपने नाम की थी, वहीं दूसरी ओर इस जश्न ने 11 परिवारों से उनके अपने छीन लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का यह खिताब ऐतिहासिक जरूर रहा, लेकिन इस त्रासदी ने इसे हमेशा के लिए यादगार के साथ दर्दनाक भी बना दिया।
Also Read – चोरी के आरोप में 29 वर्षीय खिलाड़ी हुआ गिरफ्तार, क्रिकेट करियर हुआ अब तबाह
FAQs
RCB ने सेलिब्रेशन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को कितनी सहायता राशि दी?
चिन्नास्वामी स्टेडियम को क्यों असुरक्षित घोषित किया गया?