Posted inIndian Premier League (IPL)

धोनी कर रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की छुट्टी, रैना होंगे CSK के नए बैटिंग कोच

There was an upheaval in CSK, Dhoni sacked the Australian legend and appointed Suresh Raina as the batting coach

Suresh Raina CSK: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) का यह सीजन बिल्कुल भी सही नहीं रहा। यह टीम अंक तालिका में सबसे नीचे रही और इन्हीं सब चीजों की वजह से अब इस टीम में काफी बड़ा भूचाल आने जा रहा है।

इस टीम की मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की छुट्टी कर सुरेश रैना (Suresh Raina) को नया बैटिंग कोच बनाने जा रही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और कौन है वो दिग्गज जिसके जगह रैना बैटिंग कोच बनने जा रहे हैं।

इस दिग्गज की जगह हो सकती है Suresh Raina की एंट्री

Suresh Raina

बता दें कि इस समय चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच की भूमिका ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी (Michael Hussey) निभा रहे हैं और माइक हसी को बाहर कर अब यह फ्रेंचाइजी चिन्ना थाला और मिस्टर आईपीएल नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) को अपने खेमें से जोड़ सकती है।

सुरेश रैना ने भी कर दी पुष्टि

दरअसल, आईपीएल 2025 में 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया और इसी दौरान जब जब कैमरा स्टैंड में बैठे CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन की ओर गया, तो आकाश चोपड़ा ने सुरेश रैना (Suresh Raina) से पूछा कि वहां क्या चल रहा है। इसका जवाब देते हुए रैना ने कहा कि नेक्स्ट ईयर की योजना ही चल रही है।

काशी सर कई सालों से सब कुछ संभाल रहे हैं और एमएस धोनी भी काफी समय से इस काम को संभाल रहे हैं। अगर टीम को आगे बढ़ाना है, तो नए विचार और नए खिलाड़ी लाने होंगे। CSK एक बड़ा ब्रांड है और यह इतनी आसानी से खत्म नहीं होगा। इसके बाद आकाश ने अपने ही अंदाज में जवाब देते हुए कहा, “आपने इसे पहली बार स्टार स्पोर्ट्स पर सुना, CSK के अगले साल के बैटिंग कोच से….” ऐसे में काफी आसार हैं कि वह चेन्नई के नए बैटिंग कोच बन सकते हैं। वैसे भी इस सीजन इस टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही है।

कुछ ऐसा है सुरेश रैना का आईपीएल करियर

सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम आईपीएल में 5528 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। रैना ने 205 मैचों की 200 पारियों में एक शतक और 29 अर्धशतकों के साथ यह कारनामा किया है। इस दौरान उनका औसत 32.51 को स्ट्राइक रेट 136.73 का रहा है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रनों का रहा है।

उन्होंने चेन्नई के लिए कई सीजन 400 से अधिक रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके जैसा कंसिस्टेंट खिलाड़ी कोई भी दूसरा नहीं था और यही कारण है कि यह टीम इतनी बार ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही और अब आगे भी उनके बल्लेबाजी कोचिंग की मदद से ट्रॉफी पर कब्जा करेगी।

आईपीएल 2025 में फ्लॉप रही चेन्नई की टीम

इस आईपीएल सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इस सीजन इस टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते हैं और आठ अंकों के साथ यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही। आईपीएल इतिहास में पहली बार है, जब यह टीम सबसे नीचे फिनिश कर रही है।

यह भी पढ़ें: GT vs CSK MATCH HIGHLIGHTS: जाते-जाते धोनी ने षड़यंत्र रच खराब किया GT का खेल, 83 रनों से हराकर तोड़ा IPL जीतने का सपना

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!